Indian Railways : दर्जनों ट्रेनें की गई कैंसिल, रायपुर, भोपाल, पुरी, सहित इस रूट की ट्रेनें होंगी प्रभावित

Indian Railways की दी गई जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 14 दिसंबर से 22 दिसंबर किया जाएगा । इसी वजह से 21 ट्रेनें रद्द की गई हैं।  2 ट्रेनें दूसरे रूट के कामों के कारण प्रभावित रहेंगी। 

ऑटो डेस्क, Indian Railways news : भारतीय रेलवे लगातार नई रेल लाइन बिछाने में जुटा हुआ है। बिलासपुर (Bilaspur) रेल मंडल और रायपुर (Raipur) से जुड़ने वाले अलग-अलग राज्यों में रेलवे लाइन के विस्तार का काम किया जा रहा है। इस काम को गति देने के लिए रेलवे ने बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, दुर्ग से गुजरने वाले तकरीबन 23 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है, कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इस लाइन पर यात्रियों का लोड अधिक यात्रा रहता है, इससे निश्चित तौर पर हजारों लोग प्रभावित होंगे।  

14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रद्द  रहेंगी ट्रेनें
रेलवे की दी गई जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर मंडल के रुपौंद-झलवारा सेक्शन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने का काम 14 दिसंबर से 22 दिसंबर किया जाएगा ।इसी वजह से 21 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं  2 ट्रेनें दूसरे रूट के कामों के कारण प्रभावित रहेंगी। इस तरह कुल 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है।  

Latest Videos

ये ट्रेन रहेंगी रद्द
12 और 19 दिसंबर को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस कैंसिल 
14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस कैंसिल 
15 और 22 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस  कैंसिल 
15 और 22 दिसंबर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस  कैंसिल 
16 और 23 दिसंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस  कैंसिल 
15, 17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस  कैंसिल 
17, 19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस  कैंसिल 
16 और 23 दिसंबर को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस  कैंसिल 
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल- बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल 
13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
14, 19 और 21 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15, 20 और 22 दिसंबर को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस  कैंसिल 
16 दिसंबर को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
19 दिसंबर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वललसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
18 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी
19 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस  कैंसिल 
17 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
18 दिसंबर को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस  कैंसिल 

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
14 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक ट्रेन 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल चंदिया रोड़ स्टेशन में खत्म होगी। ये ट्रेन  चंदियारोड़ स्टेशन से प्रारंभ होगी। वहीं  ये ट्रेन चंदिया रोड़-कटनी-चंदियारोड़ के बीच रद्द रहेगी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर–टिटलागढ़ सेक्शन में लाइन के दोहरीकरण की वजह से 12 दिसंबर को अमृतसर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
12 दिसंबर को कोरबा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस बदले हुए रूट गुटी-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-बंगारपेट-कृष्णाराजपुरम-यशवंतपुर होकर संचालित की जाएगी। 
ये भी पढ़ें-
किंग साइज TOYOTA FORTUNER की हुई बंपर सेल, HYUNDAI TUCSON, MAHINDRA XUV700 इसके मुकाबले बहुत पीछे
Hyundai की Ioniq 5 Electric SUV के फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग, 2022 जर्मन कार ऑफ द ईयर की रेंज 481 km
17 करोड़ की लागत से बना Driving institute, यहां से ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता
2022 Ducati DesertX की हुई ग्लोबल लॉन्चिंग, धांसू बाइक को सड़क ही नहीं पहाड़ों पर भी दौड़ाइये

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक