TVS XL100 मोपेड के लिए बस दें 49 रुपये हर दिन, लोडिंग में भी है बेमिसाल

TVS XL100 टू व्हीलर की शुरुआती कीमत 41,015 रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 51,326 रुपये (एक्स-शोरूम) है। TVS ने XL100 के लिए कंपनी ने कई ऑफर दिए हैं, ग्राहक हर दिन के हिसाब से 49 रुपये देकर इस शानदार  गाड़ी को खरीद सकते हैं, देखें क्या है ऑफर... 

ऑटो डेस्क। टू व्हीलर कंपनी टीवीएस (TVS) विशेष ऑफर सेकर लाई है। टीवीएस कंपनी अपने मोपेड TVS XL100 को 49 रुपये प्रतिदिन की स्टॉलमेंट पर अपना मोपेड खरीदने का मौका दे रही है। ये गाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत पसंद की जाती   है। इस टू-व्हीलर का इस्तेमाल डिलीवरी सर्विस या लोडिंग के लिए भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-  इस राज्य में नहीं कटेगी बिजली, SECL प्रतिदिन 29 हजार 500 मेट्रिक टन कोयला की करेगा सप्लाई
7,999 रुपये का डाउन पेमेंट
TVS XL100 टू व्हीलर की शुरुआती कीमत 41,015 रुपये से शुरू होती है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 51,326 रुपये (एक्स-शोरूम) है। TVS ने XL100 के लिए कंपनी ने कई ऑफर दिए हैं। इस व्हीकल को  7,999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इसके लिए 6 महीने तक कोई EMI नहीं देनी है। कंपनी के ऑफर के मुताबिक आपको 1470 रुपये महीना की EMI देनी होगी, इस हिसाब से ग्राहक को हर दिन के हिसाब से 49 रुपये देना होगा। 
ये भी पढ़ें-  15 अक्टूबर से शुरू हो रही 7 बड़ीं कंपनियां, 65,000 करोड़ रुपए के एडवांस ऑर्डर मिले, देखें डिटेल

TVS XL 100 में मिलते हैं शानदार फीचर्स
XL 100 में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इस टू व्हीलर में साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, इंजन किल स्विच के साथ  स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।  इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर और एक ओडोमीटर भी दिया गया है। 

ये भी पढ़ें-  Facebook पर अब सोच-समझकर करें कमेंट, 1,259 अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई, कहीं आपका नाम
पावरफुल इंजन
TVS XL 100 के कुल पांच वेरिएंट कंपनी ने पेश करती है इसके i-Touch स्टार्ट वेरिएंट में स्टार्ट होते समय साउंड नहीं आता है। मोपेड में 99.7 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 16 इंच का स्पोक व्हील और ट्यूब टायर मिलते हैं। दोनों व्हील में CBS के साथ ड्रम ब्रेक मिलते हैं। 

​​​​​​​ये भी पढ़ें-   अब LIC, पवन हंस, BPCL की लगेगी बोली, इस साल सरकार बेच सकती है ये 6 से अधिक बड़ी सरकारी कंपनियां

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल