Mahindra के इलेक्ट्रिक सवारी ऑटो ने मचाई धूम, 41 हजार के डाउन पेमेंट में खरीदें, 1 रुपए में दो किमी का सफर

Mahindra Treo को लेकर कंपनी ने बड़ा दावा किया है। कंपनी के मुताबिक Treo ग्राहकों को पांच साल में 2,00,000 रुपये बचाने में मदद करता है। इसका मेंटेनेंस भी 2 किमी में 1 रुपए है। राज्य से मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क, Mahindra Treo Launc : महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने महाराष्ट्र में Treo इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च कर दिया है। Mahindra ने इस साल ना केवल अपनी एसयूवी से धमाल मचाया हुआ है, बल्कि कंपनी ने थ्री व्हीलर में जबरदस्त बढ़त हासिल की है। Treo की देश में लॉन्चिंग के बाद से 13,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हुई है। इसने बाजार के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा जमाया हुआ है। 

 बाजार में 67 प्रतिशत हिस्सेदारी
आंकड़ों के मुताबिक Treo की पूरे बाजार में  हिस्सेदारी 67 प्रतिशत है। कंपनी ने अपने इस थ्री व्हीलर को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी के मुताबिक Treo ग्राहकों को पांच साल में 2,00,000 रुपये बचाने में मदद कर सकता है। इसका मेंटेनेंस भी 50 पैसे प्रति किमी है।  राज्य से मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।

Latest Videos

मिलेगी डस्ट और वाटरप्रूफ बैटरी 
Mahindra Treo में 8kW की बैटरी दी गई है, ये IP65-रेटेड है, जो  डस्ट और वाटरप्रूफ है। लिथियम-आयन बैटरी पैक 42 Nm का टार्क जेनरेट करता है, जिससे Treo 12.7 डिग्री तक की चढ़ाई आसानी से चढ़ जाती है। इसमें ऑनबोर्ड पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके Treo को 16A सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है। 

आसान किश्तों में होगा उपलब्ध 
Treo महिंद्रा फाइनेंस से 41,500 रुपये देकर खरीदा जा सकता है, बाकि रकम फायनेंस कर दी जाएगी। वहीं एसबीआई से इसे 10.8 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने Mahindra Treo पर 7,500 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर दिया है।

 ईवी फ्रेंडली पॉलिसी को बढ़ाएगा आगे
 Mahindra Treo की लॉन्चिंग के मौके पर सीईओ सुमन मिश्रा ने कहा, "महाराष्ट्र ने अपनी ईवी फ्रेंडली पॉलिसी के साथ पहले ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बढ़त बनाकर रखी है। आज महिंद्रा ट्रियो के लॉन्च के साथ, मुझे यकीन है कि हम महाराष्ट्र में लास्ट-मील की आवाजाही को शोर और प्रदूषण मुक्त सवारी में बदलने में मदद करेंगे।" बता दें कि महाराष्ट्र में थ्री व्हीलर ऑटो की जबरदस्त मांग हैं। महिंद्रा बिक्री के मामले में सबसे आगे है। 
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price 18 Dec 2021: तो क्या अब बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, Crude Oil के दामों में बड़ा इजाफा
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके
Hydrogen Fuel Cell Bus : देसी कंपनी ने बनाई हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली बस, किसानों को भी होगा फायदा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना