Maruti Suzuki Brezza ने दी Vitara को विदाई, हाइब्रिड सिस्टम के साथ आ रही नई SUV

 मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) नाम से यह कार मार्केट में लॉन्च की जा सकती है। अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से 'विटारा' नाम हटा सकती है। न्यू-जेनरेशन  ब्रेजा में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब Dual-pod projector headlamp setup ऑफर किया जा सकता है।

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नए एसयूवी की पूरी रेंज मार्केट में लाने वाली है। मारूति के बेड़े में न्यू जेनेरेशन ब्रेजा (New Generation Brezza), बलेनो को मॉडल के क्रॉसओवर वेरिएंट और एक मिड साइज एसयूवी को मारूति जल्द ही लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक नए मॉडल का नाम मारुति सुजुकी ब्रेजा होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजुकी विटारा एसयूवी (Suzuki Vitara SUV) जो अंतराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई है, इसे जल्द ही भारत के बाजारों में भी उतारा जा सकता है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा नाम से हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्टस की मुताबिक देश की सबसे बड़ी कार कंपनी  नई एसयूवी को मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) नाम से  मार्केट में लॉन्च कर सकती है। मारूति अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी से 'विटारा' नाम हटा सकती है, इसे सिर्फ ब्रेजा नाम से इसे लॉन्च करने जा रही है। नई ब्रेजा की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। मार्च 2022 तक एसयूवी भारत के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जा सकती है। फिलहाल इसकी कीमतों और फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। फरवरी 2022 में इस कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी जा सकती है। 

Latest Videos

टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट 
Maruti Suzuki Brezza कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के मुकाबले  नई Maruti Suzuki Brezza  में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। New Vitara Brezza को 48V SHVS हाइब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। नई कार इस समय  मौजूद सभी कंपनियों के इस सेंगमेंट कार को कड़ी टक्कर देगी। ये कार पहले से ज्यादा पावरफुल और फ्यूल एफिसिएंट होगी। वहीं इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

2022 Maruti Suzuki Brezza की तस्वीरें लीक
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। इसके हर मॉडल को हाथों हाथ लिया जाता है। वहीं कंपनी ने अपने विभिन्न कार मॉडल  के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है। वहीं लॉन्च से पहले 2022 Maruti Suzuki Brezza की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई थी। तस्वीरों में कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर सहित कई फीचर्स सामने आ गए थे।  

कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बनाया बिक्री रिकॉर्ड
कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बीते साल इसी समय बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया था।। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था। वहीं ग्राहकों को लंबे समय से इसके  न्यू जेनेरेशन मॉडल का इंतजार है। देखें नए नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में क्या खूबियां शामिल की जा जा रही हैं। 

एक्सटीरियर और इंटीरियर
 लीक तस्वीरों के आधार पर  न्यू-जेनरेशन  ब्रेजा में एक्सटीरियर डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप (Dual-pod projector headlamp setup) ऑफर किया गया है। एसयूवी में LED DRL भी इंटीग्रेट किए जाएंगे। इसकी सिंगल स्लेट ग्रिल में दो यू आकार के chrome insert दिए जाएंगे। इसके साथ ही नया डुअल-टोन फ्रंट बम्पर, फॉग लाइट, और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग (Dual-tone front bumper, fog lights and black body cladding) होगी। इसके साइड प्रोफाइल में नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, नई रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स भी दिए जाएंगे। 

 शानदार फीचर्स मिलेंगे
पीछे की तरफ रियर वाइपर और वॉशर, नए रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स, ड्यूल-टोन रियर बम्पर और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ स्पॉइलर दिया गया है। इंटीरियर में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे जरूरी फीचर एडीशन में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसमें रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, नया डैशबोर्ड और नए एसी वेंट भी दिए जाएंगे। 

इंजन और पावर
पेट्रोल विटारा ब्रेजा के पुराने मॉडल में K15B 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया था, इसके साथ में स्मार्टहाइब्रिड माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई थी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सुजुकी के 4 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प दिया गया था। कार में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलेगी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा का इंजन 103bhp पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने बनाया था रिकॉर्ड 
बिक्री के मामले में बीते साल इसी समय  Vitara Brezza ने नया रिकॉर्ड बनाया था। विटारा ब्रेजा ने अपनी कैटेगरी में सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल का आंकड़ा पार किया था।  कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। यह कार 5 कलर ऑप्शन ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज में एवेलेबल है।

BS6 नॉर्म्स के चलते बंद किया था डीजल इंजन वेरियंट
मारुति सुजुकी की यह कार पहले डीजल इंजन के साथ आती थी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू हो जाने के बाद कंपनी ने कार का डीजल इंजन वेरियंट बंद कर दिया। डीजल इंजन कार 1.3 लीटर DDis इंजन के साथ आती थी। यह 89bhp पावर और 200Nm टॉर्क जनरेट करता है। दिल्ली में मौजूदा मॉडल की एक्स शो रूम में इसकी शुरुआती कीमत  7,61500 रुपए है। बता दें कि मारूति अब केवल पेट्रोल,सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन बेस्ड गाड़ियों पर ही फोकस कर रही है। 
ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस