Mercedes A-Class Hatchback Launch : देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार, कीमत 79.50 लाख रुपये

 Mercedes A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45 एस (Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च कर दी गई है, इसे Most Powerful Hatchback कार कहा जा रहा है। ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है।  
 

Contributor Asianet | Published : Nov 19, 2021 11:25 AM IST

ऑटो डेस्क, New Car Mercedes AMG A45 S Launch: मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने हैचबैक सेगमेंट में A-Class Hatchback मर्सिडीज एएमजी ए45एस ( Mercedes AMG A45 S) भारत में लॉन्च कर दी है। ये लग्जरी कार देश में सबसे पावरफुल हैचबैक कार है। इस कार का  लुक बेहद शानदार है। इसमें  पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। वहीं दमदार इंजन के साथ आपको जबरदस्त स्पीड मिलती है। ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। देखें इस शानदार कार के अद्भुत फीचर्स...

जबरदस्त फीचर्स के साथ की गई लॉन्च
Mercedes-AMG A45 S को 8 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक और 4Matic के साथ ही ऑल व्हील ड्राइ‌व‌ (‌ AWD) सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।  Mercedes A-Class Hatchback में बड़े ब्रेक्स के साथ ही लाजवाब स्टीयरिंग रैक दिया गया है। अग्रेसिव बंपर, पैनअमेरिकाना फ्रंट ग्रिल और रूफ माउंटेड स्पॉयलर के साथ ही 19 इंच की अलॉय व्हील और 4 एग्जॉस्ट सेटअप इस कार में दिए गए हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल्स, स्पोर्टी फ्रंट सीट, ड्राइवर फोकस्ड MBUX स्क्रीन्स के साथ ही और भी कई स्पेशल स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिए गए हैं।

Latest Videos

मात्र 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड
Mercedes-AMG A45 S को भारत में 79.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि Mercedes-AMG A45 S मात्र 3.9 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 270kmph है। मर्सिडीज ने अपनी इस पावरफुल हैचबैक कार को 6 ड्राइविंग मोड्स के साथ पेश किया है। 

दमदार इंजन
मर्सिडीज एएमजी ए45 एस भारत में कंपनी की ए-क्लास लाइनअप को पूरा करती है और यहां 12वीं एएमजी है। 421 hp और 500 Nm के टार्क के साथ, AMG A45 S में उत्पादन में सबसे शक्तिशाली चार-सिलेंडर इंजन है। इस लगजरी कार में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है, जो कि 421PS तक की पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

ये भी पढ़ें-
सरकार के इस फैसले से इन शहरों में हवाई यात्रा हो सकती है सस्‍ती, जानि‍ए क्या उठाया कदम
Helmet लगाना है फायदे का सौदा, सिर ही नहीं आंखें, कान, त्वचा और Spinal cord को करता है Protect
ये हैं भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन, देखें किस Train की कितनी है Speed
BMW इंडिया ने लॉन्च किया 220i M Sport Black Shadow edition, कीमत 43.50 लाख से शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता