Mercedes Vision EQXX: नई इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार की लॉन्चिंग डेट का ऐलान, सिंगल चार्ज में 1000 किमी की रेंज

Mercedes Vision EQXX लो प्रोफाइल वाली सेडान कार हो सकती है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कई सारे कर्व्स (राउंड सर्किल) देखे जा सकते हैं। इससे कार की ड्राइविंग आसान हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये ईवी कार सबसे बेहतरीन मॉडल होगी।

ऑटो डेस्क, Mercedes Vision EQXX Concept Teaser : जर्मनी की Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने ऐलान किया है कि वह अपनी Vision EQXX कॉन्सेप्ट कार को 3 जनवरी, 2022 को लॉन्च कर देगी। डेमलर ग्रुप रिसर्च और मर्सिडीज-बेंज कारों के सीओओ, मार्कस शेफर (COO, Marcus Schaefer) ने ये ऐलान लिंक्डइन ( linkedin) पर किया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये ईवी कार सबसे बेहतरीन मॉडल होगी। कंपनी ने कहा है कि यह एक इंटरडिसिप्लिनरी टेक्नोलॉजी प्रोग्राम है, जहां कंपनी ने हर बिल्डिंग ब्लॉक पर फोकस किया है, इससे इलेक्ट्रिक कार को बेहद कुशल बनाया जाता है।

1000 किमी रेंज वाली ईवी
शेफर ने बताया कि कंपनी एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन बनाना चाहती था जो ऑन रोड एक बार चार्ज करने पर 1,000 किमी तक की रेंज दे सके।  कंपनी का  मकसद सामान्य हाईवे स्पीड पर किलोवाट-घंटे प्रति 100 किमी के लिए सिंगल डिजिट की खपत मूल्य हासिल करना था। उन्होंने यह भी कहा कि मर्सिडीज-बेंज विजन ईक्यूएक्सएक्स सिर्फ एक शो कार नहीं है। 

Latest Videos

प्रभावशाली होगा एयरोडायनमिक्स
मर्सिडीज-बेंज ने फिलहाल कार के डिजाइन और टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस जैसे डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि टीजर तस्वीरों से पता चलता है कि यह लो प्रोफाइल वाली सेडान कार हो सकती है। इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशन अभी सीक्रेट रखे गए हैं। टीजर इमेज से इतना तो पता चलता है कि यह लो प्रोफाइल वाली सेडान कार हो सकती है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में कई सारे कर्व्स (राउंड सर्किल) देखे जा सकते हैं।  इससे कार की ड्राइविंग आसान हो जाएगी।  Vision EQXX के एयरोडायनमिक्स के मामले में भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है। सीओओ शेफर ने कहा है कि Mercedes-Benz EQS (मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस) के 0.20 ड्रैग कोशेन्ट को क्रॉस करना उद्देश्य है, ये production vehicle category में सबसे कम ड्रैग कोशेन्ट है।

पावरफुल होगी बैटरी
नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक वाहन का मुख्य आकर्षण इसका बैटरी पैक होगा।  शेफर ने बताया कि कंपनी Mercedes-Benz EQS (की तुलना में इसके सेल स्तर पर ऊर्जा घनत्व को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने पर लगातार काम कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस कार की ड्राइविंग रेंज इलेक्ट्रिक वाहन की प्रतिस्पर्धा में सभी नियमों को बदल कर रख देगी। मर्सिडीज-बेंज ने बीते दिनो ऐलान किया है कि वह साल 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आने वाले कुछ वर्षों में अपने हर मॉडल के बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वेरिएंट की पेशकश करने की अपनी योजना बना चुकी है। 

 BMW से होगा मुकाबला

वहीं जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने ऐलान किया है कि वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ायेगी। BMW अगले 180 दिनों में भारत में तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। BMW अगले इस साल के अंत तक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV iX लॉन्च करेगी,  इसके बाद कंपनी साल 2022 के मार्च तक ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी लक्जरी हैचबैक को लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी की जानकारी केमुताबिक जून 2022 तक ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान BMW i4 लॉन्च करेगी। मर्सिडीज और BMW के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अब जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें- 
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts