Christmas and New Year Weekly Specials train: पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन नंबर 01595 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 20.11.2021 को आरंभ होगा।
ऑटो डेस्क। Christmas and New Year Weekly Specials train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने क्रिसमस और नए साल 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए मध्य रेलवे के साथ समन्वय में कई विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों के लिए बुकिंग 20 नवंबर, 2021 शुरू होगी। । विशेष ट्रेनों को सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।
स्पेशल ट्रेन चलाने का किया ऐलान
भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने पनवेल और मडगांव के बीच पूरी तरह से आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें (weekly special trains) चलाने का निर्णय लिया है।
स्पेशल ट्रेन-
01595 special train दिनांक 22.11.2021 से 3.1.2022 तक प्रत्येक सोमवार को पनवेल से 06.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18.45 बजे मडगांव पहुंचेगी.
01596 स्पेशल गाड़ी दिनांक 21.11.2021 से 2.1.2022 तक प्रत्येक रविवार को मडगांव से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.15 बजे पनवेल पहुंचेगी.
हाल्ट: रोहा, मानगाँव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अडावली, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली
ट्रेन के कोच की पोजीशन इस प्रकार होगी: 1, प्रथम एसी, एसी-2 टीयर, 2, एसी-2 टीयर, 6, एसी-3 टीयर, 6 स्लीपर कोच, 4 second class seating और एक pantry car।
20.11.2021 यानि आज से आरंभ होगा आरक्षण
आरक्षण: Christmas and New Year Weekly Specials train: पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01595 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 20.11.2021 यानि आज से आरंभ हो गया है। स्पेशल ट्रेन के हाल्ट एवं समय की ज्यादा जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर ट्रेन की डिटेल देखी जा सकती है।
कोविड नियमों का पालन करना होगा आवश्यक
ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और अन्य सहित COVID-19 के संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के सभी मानदंडों का पालन किया जाना आवश्यक होगा।
ये भी पढ़ें-
Maruti Ciaz की फोटोकॉपी है Toyota Belta, मिडिल ईस्ट के बाजारों में की जाएगी लॉन्च, कई मॉडल की हुई Copy
Hyundai ला रहा Ionic 5 Electric SUV, एक बार चार्ज होने पर देगी 481 km तक की रेंज
Mercedes A-Class Hatchback Launch : देश की सबसे पावरफुल हैचबैक कार, कीमत 79.50 लाख रुपये
आ गई Volkswagen Tiguan facelift की लॉन्चिंग डेट, इस तारीख को होगी लग्जरी कार की मुंह दिखाई
Royal Enfield का बड़ा प्लान, 350cc की 4 दमदार मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी, देखें कब