Skoda Slavia में मिलेगा दमदार इंजन और तगड़े सेफ्टी फीचर्स, इस तारीख को होगी launch

Skoda Slavia में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, android support वाला कारप्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। स्कोडा स्लाविया के 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी ने ये इंजन Kushaq SUV के साथ पेश किया  हैं। इसमें दो इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं। 

ऑटो डेस्क। Skoda भारत में लगातार अपनी गाड़ियों की संख्या बढ़ा रहा है। आने वाली  18 नवंबर को कंपनी Skoda Slavia लॉन्च करने जा रही है।  लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी अपकमिंग कार ( upcoming car) के इंटीरियर का टीजर (interior teaser) जारी किया है। इसमें शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं। स्कोडा ने इस नई कार कीमत का ऐलान नहीं किया है। वहीं एक्सपर्ट की मानें तो इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत 10 लाख रुपए हो सकती है। top model के लिए 15 लाख (अनुमानित) कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

Skoda Slavia की एक्सटीरियर डिजाइन
 स्कोडा स्लाविया, को  कंपनी की रैपिड कार से अधिक एडवांस फीचर दिए जाएंगे। इसमें स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हेडलैंप, सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, फॉग लाइट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, रैप-अराउंड एलईडी टेल लाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना की सुविधा दिए जाने की संभावना है। येर एक बूट-माउंटेड कार हो सकती है। कार को MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इस कार का लुक स्कोडा की नेक्स्ट जनरेशन कार ऑक्टेविया के पेरेलल दिखाई दे रहा है।

Latest Videos

Skoda Slavia की इंटीरियर डिजाइन
 स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें एक मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक सनरूफ, सर्कुलर एसी वेंट, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर से लैस हो सकता है। Skoda Slavia की लेंथ 4541 मिमी, चौड़ाई 1752 मिमी और हाइट 1487 मिमी है। इसमें बेहतरीन इंटीरियर स्पेस और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जा सकता है। इससे यात्रियों अधिक लेग रूम स्पेस मिलेगा, जो 2651 एमएम का है। स्कोडा स्लाविया में पांच लोगों के बैठने की क्षमता होगी।

Skoda Slavia में मिलेंगे तगड़े सेफ्टी फीचर्स
Skoda Slavia में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, touch-sensitive air-con controls, वायरलेस एपल और android support वाला कारप्ले जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में ऑटो, रिवर्स कैमरा, एलईडी हेडलैम्प्स, कूल्ड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 airbags, ईबीडी और एबीएस, टीसीएस, खास ब्रेकिंग सिस्टम और, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी-स्लिप रेगुलेशन और मोटर स्लिप रेगुलेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

Skoda Slavia में मिलेंगे दो इंजन विकल्प
स्कोडा स्लाविया के 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी ने ये इंजन Kushaq SUV के साथ पेश किया  हैं। ये इंजन 113 बीएचपी 1.0-लीटर टीएसआई इंजन और अधिक शक्तिशाली 150 बीएचपी 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शन दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जाएंगे। इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसमें 6-स्पीट टार्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-
आ गई Repsol Honda Team Edition, नए मॉडल में किए गए बड़े बदलाव, देखें इसके शानदार फीचर
अब आ रहा New Maruti Celerio का CNG वेरिएंट, देखें इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन
PQWL, GNWL, PNR, WL, RSWL रेलवे में इन शॉर्टफॉर्म का क्या है Meaning, देखें पूरी डिटेल
Renault Kiger कारों के इन 23 वेरिएंट्स की है जबरदस्त डिमांड, कीमत इतनी कम की आप भी कर देंगे बुक
ओला के सीईओ Bhavish Aggarwal ने क्यों कहा- अब रुलाओगे क्या, देखें कैसी रही Ola S1 की Ride

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport