Yamaha ने MT-15 Version 2.0 और YZF-R15M World GP 60th Anniversary Edition बाइक उतारी बाजार में, देखें खूबियां

Yamaha ने MT-15 Version 2.0 और YZF-R15M World GP 60th Anniversary Edition लॉन्च कर दी है। MT-15 के वर्जन 2.0 में 37mm इनर ट्यूब्स के साथ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और एल्युमीनियम स्विंगआर्म दिए गए हैं, जो कोनों में और हार्ड ब्रेकिंग के तहत बेहतर बेस बनाते हैं। 

ऑटो डेस्क, Yamaha MT-15 Version 2.0 and YZF-R15M World GP 60th Anniversary Edition launched : यामाहा मोटर इंडिया ( Yamaha Motor India) ने बाजार में अपने एमटी-15 मॉडल का नया वेरिएंट 2.0 लॉन्च किया है, जिसमें कई नई खूबियां हैं, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,59,900 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने अपनी प्रमुख 155cc सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल - YZF-R15M का वर्ल्ड GP 60 वीं एनीवर्सरी वेरिएंट भी 1,88,300 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ेंः-  Mercedes ने लग्जरी कारों पर दिया 1.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट, तस्वीरों में देखें कौन सी कार है

Latest Videos

स्मार्टफोन फ्रेंडली बाइक
MT-15 के वर्जन 2.0 में 37mm इनर ट्यूब्स के साथ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और एल्युमीनियम स्विंगआर्म दिए गए हैं, जो कॉर्नर में और हार्ड ब्रेकिंग के तहत बेहतर बैलेंस के लिए बेस बनाते हैं।। इसे एक नया डिज़ाइन किया गया, पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ-कैपेवल वाई-कनेक्ट ऐप ( Bluetooth-enabled Y-Connect app) के जरिए से स्मार्टफोन बैटरी (smartphone battery status) स्थिति के साथ एक एनिमेटेड टेक्स्ट, कॉल, ई-मेल और एसएमएस अलर्ट शो करता है।

यह भी पढ़ेंः- Skoda Kushaq SUV और Slavia सेडान ने लूट लिया बाजार, अब इन शहरों में भी मिलेगी पसंदीदा कार औ

शानदार कलर स्कीम
naked streetfighter को दो नए एडीशनल - सियान स्टॉर्म और रेसिंग ब्लू ( Cyan Storm and Racing Blue) के साथ एक नया रंग पैलेट दिया गया है। यह आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक (Ice Fluo-Vermillion and Metallic Black) में भी उपलब्ध है, मोटरबाइक में एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ एक bi-functional LED headlight,  high-raised एलईडी टेल-लाइट और इंजन कट-ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड की सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-  अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

Yamaha MT-15 वर्जन की डिटेल
Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 का वेट सिर्फ 139 किलोग्राम है और इसमें कंपनी का पेटेंटेड डेल्टा बॉक्स फ्रेम मिलता है, जो इसे बेहतर हैंडलिंग कैपेसिटी देता है। बाइक लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, 155cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (Variable Valve Actuation) सिस्टम से पावर लेती है, जबकि ट्रांसमिशन ड्यूटी सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा की जाती है जिसे असिस्ट के साथ अटैच किया जाता है। लाइटर एक्चुएशन के लिए स्लिप क्लच, इंजन 10,000 आरपीएम पर 18.4PS की पीक पावर और 7,500rpm पर 14.1Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

यामाहा एनिवर्सरी एडिशन मॉडल 
यामाहा एनिवर्सरी एडिशन मॉडल अपने सभी फीचर्स और स्पेक्स को YZF-R15M के साथ शेयर करता है और वर्ल्ड GP YZR-M1 से इंस्पायरड है। बाइक में गोल्डन अलॉय व्हील, फैक्ट्री रेस-बाइक गोल्ड ट्यूनिंग फोर्क  (factory race-bike gold Tuning Fork emblems), ब्लैक लीवर और फ्यूल टैंक पर commemorative badging( बैजिंग) के साथ एक प्रतिष्ठित सफेद और लाल 'speed block' कलर स्कीम मिलती है।

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

जबरदस्त फीचर्स

बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System), स्मूथ क्लचलेस के लिए क्विक-शिफ्टर, गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ सक्षम यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ YZF-R1 प्रेरित एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रैक और स्ट्रीट मोड शामिल हैं। 

इंजन डिटेल

बाइक 155cc, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व इंजन से पावर जनरेट करता है जो 10,000rpm पर 18.4 PS की अधिकतम पावर जनरेट करता है, जिसमें 7,500rpm पर 14.2 Nm का टार्क आउटपुट होता है। वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) के साथ फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts