अनोखे ट्विस्ट से भरा फिल्म 'पहेली' का ट्रेलर रिलीज, सस्पेंस-थ्रिल के साथ दिखेगी पुनर्जन्म की कहानी

फिल्म पहली भोजपुरी सिनेमा की फिल्म है, जिसे शिवजीत कुमार ने निर्देशित किया है। ट्रेलर को दशकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लोग ट्रेलर देखकर इसकी ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार (Yash Kumar) के चैलेंजिंग अभिनय से भरपूर और अद्भुत रहस्य से भरी भोजपुरी फिल्म 'पहेली' (Paheli) का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया गया है। इसमें यश कुमार का अलग-अलग लुक रिवील किया गया है। इस फ़िल्म में यश कुमार के साथ एक्ट्रेस शिविका दीवान और सोनालिका प्रसाद को अलग-अलग वेशभूषा में दिखाया गया है। वे दोनों यश कुमार से इंतिहां की हद तक प्यार करती हैं और कयामत लाने का गुर रखतीं हैं।

सालों पुराने गेटअप में दिखे यश

Latest Videos

यश कुमार का गेटअप बहुत साल पुराना है, वे सिर पर पगड़ी, बदन पर बंडी और धोती पहने कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। फिल्म पहेली का यह ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है और हर कोई खूब तारीफ कर रहा है। यह ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

पुनर्जन्म पर आधारित सस्पेंस थ्रिलर

यूनिक भोजपुरी फिल्म 'पहेली' पुनर्जन्म पर आधारित अद्भुत रोमांटिक, सस्पेंस लव स्टोरी है। जिसमें अद्भुत अलौकिक शक्तियों को दर्शाने के लिए बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्रेम की ऐसी ताकत को दिखाया गया है, जो मरने और आत्मा के शरीर से अलग होने के बाद भी आत्मा को प्रेम के बंधन में बांधे रखती है। इस फ़िल्म के निर्देशक शिवजीत कुमार ने वाकई एक अलग सिनेमा की मेकिंग की है। 

शिवजीत कुमार ने लिखी कहानी 

कपिल पाण्डेय प्रस्तुत सेव्हन देवीज कम्बाईनस एन्ड कनिष्क एन्टरटेन्मेंटस बैनर के तले निर्मित की गई यश कुमार के अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म 'पहेली' बहुत ही बेहतरीन हैं, जो भोजपुरी की दशा और दिशा बदलने की मुहिम में अग्रणी भूमिका निभाएगी। फ़िल्म के निर्माता कमल यादव व कपिल पाण्डेय हैं। इस फिल्म कुशल निर्देशन किया है निर्देशक शिवजीत कुमार ने, जिन्होंने इस फ़िल्म की कथा भी लिखी है।

फिल्म का संगीत और स्टार कास्ट

मधुर संगीत बनाया है संगीतकर साजन मिश्रा व राजेश गुप्ता ने, गीतकार विनय बिहारी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, धरम हिन्दुस्तानी, आशुतोष तिवारी हैं। पटकथा यश कुमार, एस.के. चौहान, संवाद एस.के. चौहान ने लिखी है। मुख्य भूमिका में यश कुमार, शिविका दीवान, सोनालिका प्रसाद, ग्लोरी महंतो, विनोद मिश्रा, अनुराधा सिंह, निरंजन चौहान आदि हैं।

और पढ़ें...

कोलकाता में 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग कर रहीं अनुष्का शर्मा, शेयर किया अपना अनुभव

रिलीज के 28 दिन बाद ही OTT पर आ गई 500 करोड़ में बनी 'PS1', जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं?

No Entry Mein Entry: सलमान खान की शर्तें सुन भड़के बोनी कपूर, गुस्से में फिल्म से ही निकाल दिया?

साजिद खान पर यौन शोषण का केस करने वाली एक्ट्रेस पर हनीट्रैप में फंसाने का आरोप, हुई बायकॉट की मांग

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान