खेसारी लाल यादव का अर्नाल्ड लुक हुआ वायरल, संघर्ष 2 में मेघा श्री ने दिखाई सेक्सी और हॉट अदाएं

 संघर्ष 2  फिल्म में मेघा श्री, सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में पहले काजल राघवानी को लिया गया था। हालांकि इसमें नवोदित एक्ट्रेस को मौौका दिया गया है। मेघा अपने रोल से बेहद खुश हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Megha Shree shows sexy and hot looks with Khesari Lal Yadav  : भोजपुरी एक्ट्रेस मेघा श्री ने फिल्म के सेट पर अपने आखिरी दिनों की यादों को शेयर किया है। फिल्म 'संघर्ष 2' के कुछ मोमेंट को उन्होंने अपने फैंस के  साथ शेयर किया है। इस फिल्म में वह सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में पहले काजल राधवानी को लिया गया था। लेकिन कथित तौर पर खेसारीलाल यादव के साथ उनके मनमुटाव के चलते  उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वहीं मेघा श्री ने इसमें अपनी कातलि अदाएं दिखाई है। खेसारी के साथ इस फिल्म में उनकी सिजलिंग  कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

संघर्ष 2 में खेसारीलाल यादव का नया लुक
खेसारीलाल यादव ने संघर्ष 2 मूवी में अपने किरदार की एक तस्वीर भी शेयर की है। इसको देखकर आप उन्हें पहचानने में मुश्किल हो सकती है। दरअसल ये सीन भोजपुरी फिल्मों से इतर हॉलीवुड का टच लिए नज़र आती  है।  दरअसल वायरल पिकस में खेसारीलाल एम जी ब्राउनी गन लेकर दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीर हॉलीवुड की फिल्म द लास्ट स्टेंड के पोस्टर इमेज से इंस्पायर लग रही है। खेसारी लाल यादव ने अर्नाल्ड श्वार्जनेगर का लुक दिखाया है।  खेसारीलाल यादव की इस पिक को फैंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं।
 

 

Latest Videos

मेघा श्री ने शेयर की इमोशनल पोस्ट -

मेघा श्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर  कलाकारों और फिल्म के क्रू मेंबर के साथ तस्वीरों की एक पूर सीरीज़ शेयर की है। उन्होंने इन पिक्स में कैप्शन लिखा, "अलविदा संघर्ष 2 टीम @ खेसारी_यादव .. धन्यवाद। देखें उनकी पोस्ट  

]
'संघर्ष 2' में माही श्रीवास्तव और विनीत विशाल भी हैं। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है जबकि इस फिल्म की  कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है। 'संघर्ष 2' को जितेंद्र गुलाटी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग बैंकॉक में की गई है।

ये भी पढ़ें

बेटों को गोद में उठाने सैफ अली खान का निकला दम तो बिना मेकअप घर के कपड़ों में घूमने निकली करीना कपूर

चंकी पांडे की बर्थडे पार्टी में सितारों का मेला, सलमान-SRK का बेटा तक आए नजर, सेक्सी दिखी इस एक्टर की बीवी

10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा