Wedding Anniversary पर पति की गोद में बैठ पोज मारती दिखी Monalisa, कभी Bigg Boss के घर में लिए थे फेरे

Published : Jan 17, 2022, 03:55 PM IST
Wedding Anniversary पर पति की गोद में बैठ पोज मारती दिखी Monalisa, कभी Bigg Boss के घर में लिए थे फेरे

सार

भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन मोनालिसा की आज शादी की पांचवीं सालगिरह है। उन्होंने पति के साथ वाली कई सारी रोमांटिक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कपल ने बिग बॉस सीजन 10 के घर में आज से 5 साल पहले 17 जनवरी को शादी की थी। 

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों की हीरोइन मोनालिसा ( Monalisa) की आज शादी की पांचवीं सालगिरह है। शायद कम ही लोग जानते है कि मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ बिग बॉस सीजन 10 के घर में आज से 5 साल पहले 17 जनवरी को शादी की थी। उन्होंने पति के साथ वाली कई सारी रोमांटिक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सामने आई फोटोज में मोनालिसा रेड कलर की ब्रालेट ड्रेस और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही है। उनके पति रेड और ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- पांच साल मुबारक मेरे प्यार, मेरे क्राइम पार्टनर, दोस्त, प्यारे पति। हम दोनों मजबूती के साथ है। अपनी शादी का एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में मोनालिसा लाल रंग के जोड़े में नजर आ रही हैं और इस खास मौके पर उनके दोस्त दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, रवि किशन और मोनोलिसा की मां नजर आ रही हैं।


मेकर्स करवाना चाहते थे शादी
दरअसल मोनालिसा और विक्रांत शो के बाद शादी करने वाले थे, लेकिन जब मेकर्स ने कपल को अप्रोच किया और घर के अंदर ही शादी करने की बात कही। उस दौरान दोनों के लिए वो बड़ा प्लेटफॉर्म था। ऐसे में उन्हें शादी करने का मौका मिला। इनकी शादी काफी लाइमलाइट में भी रही थी। लोगों ने इनकी शादी पर सवाल भी उठाया था कि उन्होंने पैसों के लिए टीवी पर शादी की है। हालांकि, मोनालिसा ने मीडिया के सामने आकर इस मामले पर बात की थी और जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने ये शादी पैसों के लिए नहीं की बल्कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इसके अलावा लोगों ने इनकी शादी जल्दी टूट जाने की भी बात कही थी। 


दोनों के बीच है मजबूत रिश्ता
5 साल बाद भी मोनालिसा-विक्रांत का रिश्ता बेहद मजबूत है और दोनों की शादी अच्छी चल रही है। मोनालिसा कहती हैं कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि विक्रांत जैसा पार्टनर उनकी लाइफ में है जो काफी समझदार हैं। वैसे, फैंस भी दोनों को साथ में देखना पसंद करते हैं। मोनालिसा ने 2005 में अजय देवगन और सुनील शेट्टी स्टारर ब्लैकमेल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में वे एक आइटम गर्ल के रोल में थीं। मोनालिया का जन्म बंगाली हिंदू परिवार में हुआ और उन्होंने अपने अंकल के कहने पर मोनालिसा नाम को अपनाया। उन्होंने हिंदी और भोजपुरी के अलावा, बंगाली, उड़िया, कन्नड़, तमिल और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।

 

ये भी पढ़ें
न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

Kapil Sharma ने शराब के नशे में होनेवाली पत्नी को किया था प्रपोज, गिन्नी का जवाब सुन सन्न रह गया था कॉमेडियन

आखिर Chunky Pandey से क्यों बोलीं Farah Khan, मुझसे शादी करते तो आज 3 बच्चों के पापा हो

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

अब स्क्रीन पर देखने मिलेगी Kamal Amrohi-Meena Kumari की मोहब्बत, 200 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म

Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट