जब Ravi Kishan और अंजना सिंह ने बेडरूम में मचाया गदर, हॉट वीडियो ने लगाई इंटरनेट पर आग!

Published : Apr 03, 2022, 05:40 PM ISTUpdated : Apr 04, 2022, 10:54 AM IST
जब Ravi Kishan और अंजना सिंह ने बेडरूम में मचाया गदर, हॉट वीडियो ने लगाई इंटरनेट पर आग!

सार

रवि किशन और अंजना एक बंद कमरे में बहुत ही उत्तेजक तरीके से एक दूसरे से रोमांस कर रहे हैं। दोनों  बेहद खूबसूरत भी लग रहे हैं। इस गाने में आवाजें  कल्पना (Kalpana) और अलोक (Alok) की है। रवि किशन का ये ये गाना फिल्म फिल्म शहंशाह का है।

एंटरटेनमेंट । रवि किशन का साल 2017 में एक बहुत हॉट गाना 'सईयां देखी ना ऐसे नजर से' (Saiyan Dekhi Na Aise Nazar Se) रिलीज हुआ था, तब से लेकर अब तक ये गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। फिल्म शहंशाह का ये गाने के व्यूज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. दरअसल इस गान में रवि किशन और अंजना सिंह (Anjana Singh) का जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है। गाने की शुरुआत ही बहुत बोल्ड तरीके से होती है जब बारिश में सफेद साड़ी पहने अंजना सिंह अपनी लटक-मटक दिखाती हैं। वो खूबसूरत तो हैं ही, उनकी अदाएं बड़ा कातिलाना है। 
ये भी पढ़ें : - इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा

बंद कमरे में हॉट अंदाज
इस शॉट के बाद जब सीन चेंज होता है तो रवि किशन और अंजना एक बंद कमरे में बहुत ही उत्तेजक तरीके से एक दूसरे से रोमांस कर रहे हैं। दोनों  बेहद खूबसूरत भी लग रहे हैं। इस गाने में आवाजें  कल्पना (Kalpana) और अलोक (Alok) की है। रवि किशन का ये ये गाना फिल्म फिल्म शहंशाह का है। Worldwide Records Bhojpuri यूट्यूब पर रिलीज  इस गाने को 17,568,235 views मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें : - खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन
फांके करके गुजारे थे दिन 
रवि किशन (Ravi Kishan) राजनीति के तो धुरंधर खिलाड़ी है। हालांकि उनकी पहचान भोजपुरी फिल्मों से बनी है। एक समय ऐसा भी था, जब भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन के पास आजीविका का कोई साधन नहीं था। रवि किशन को फांके के दिन गुजारने होते थे। एक साक्षात्कार में रवि ने बताया था कि साल 1990 में जब वे गांव छोड़कर मायानगरी मुंबई आए थे, तब उन्हें कई फांके करके गुजारने पड़ते थे। 

ये भी पढ़ें : - जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

हालांकि उनकी किस्मत अब बदल गई है, वो करोड़ों की प्रापर्टी के मालिक हैं। ये सब उन्होंने अपनी दम पर कठिन मेहनत से हासिल किया है। आज उनके पास दौलत, शोहरत, नाम सब कुछ है। रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री करते हुए दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया । आज तो वो सुपरस्टार हैं। उनकी फिल्मों और भोजपुरी गानों के जबरदस्त डिमांड हैं। रविकिशन का एक गाना इस समय बहुत सुना और देखा जा रहा है। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert