रितेश पांडे और पूनम दुबे की धांसू मूवी का ट्रेलर आउट, रोमांटिक सीन ने फैंस को किया क्रेजी, देखें वीडियो

भोजपुरी फिल्म गिरफ्तार ( Girftaar ) का  ट्रेलर एक दिलचस्प लव स्टोरी को दिखाता है। इसमें  बेहतरीन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। भोजपुरी के जाने माने एक्टर मनोज सिंह मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Trailer out of Ritesh Pandey and Poonam Dubeys movie Girftaar । भोजपुरी इंडस्ट्री में रितेश पांडे और पूनम दुबे ( Ritesh Pandey and Poonam Dubey) की जोड़ी ने धमाल मचाया हुआ है।  दोनों को साथ देखने के लिए फैंस भी बेकरार हैं । वहीं इस बीच दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों की एक्शन-रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'गिरफ्तार' का ट्रेलर आउट कर दिया गया है।  निर्माताओं द्वारा इस मूवी का ट्रेलर जारी करते ही वायरल हो गया है, इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। 

गिरफ्तार की दिलचस्प लव स्टोरी 
ट्रेलर एक दिलचस्प लव स्टोरी को दिखाता है। इसमें  बेहतरीन एक्शन सीन फिल्माए गए हैं। भोजपुरी के जाने माने एक्टर मनोज सिंह मुख्य खलनायक के रूप में नजर आएंगे। इसके गाने भी दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़ गए हैं। 

Latest Videos

भोजपुरी मूवी की स्टार कास्ट
फिल्म में रितेश पांडे, पूनम दुबे, अंजना सिंह, राकेश मिश्रा और मनोज टाइगर ( Ritesh Pandey, Poonam Dubey, Anjana Singh,Rakesh Mishra, Manoj Tiger ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। भोजपुरी फिल्म 'गिरफ्तार' रवि सिन्हा द्वारा निर्देशित और राहुल साहनी द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है।  आदिशक्ति एंटरटेनमेंट ( Aadi Shakti Entertainment) के बैनर तले बनी फिल्म के गाने को मनोज मतलबी और सुमित सिंह चंद्रवंशी ( Manoj Matlabi, Sumit Singh Chandravanshi ) ने लिखा है। 

देखें  गिरफ्तार मूवी का ट्रेलर - 

 

रितेश पांडे का वर्कफ्रंट 
इसके अलावा, रितेश की अपकमिंग लिस्ट में 'तमन्ना एक प्रेम कथा', 'विधायक दर्जी', 'सात फेरों के सातो वचन', 'साक्षी शंकर', 'प्रजातंत्र', 'पूर्वांचल' और 'दूंगा' जैसी कई फिल्में हैं। 

पूनम दुबे का  वर्कफ्रंट 

वहीं पूनम दुबे के पास 'पारो', 'देही बाबू', 'तोहरे प्यार में पागल बनी', किशन स्टारर 'कसम तिरंगे की, 'कल्लू की दुल्हनिया', 'प्रेम लगन', 'तू निकला छुपा रुस्तम', 'गुमराह' और रवि जैसी कई फिल्में हैं।

ये भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन!

XXX Star आभा पॉल ने शेयर की सेक्सी रील, वीडियो में देखें 'गंदी बात' वाला अंदाज़
Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI