
एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2022) पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर सेलेब्स ने इस मौके पर सोशल मीडिया के जरिए योग दिवस की बधाई दी और कईयों ने तो योग करते फोटो भी पोस्ट किए। इन्हीं में से एक है भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डिफरेंट योगासन करते एक के बाद धड़ाधड़ फोटोज शेयर की, जिसे देखकर फैन्स का दिल मचल उठा। उनकी फोटोज पर फैन्स कमेंट्स कर रहे है। किसी ने उन्हें योगा पोज में देख कहा- बहुत हॉट तो किसी ने लिखा- सेक्सी। वहीं , कुछ उनके टोन्ड फिगर की भी तारीफ कर रहे है। मोनालिसा ने फोटोज शेयर कर लिखा- एक ओर योगा डे, #worldyogaday #internationalyogaday.
खुद को योग से फिट रखती है मोनालिसा
आपको बता दें कि भोजपुरी की कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाने वाली मोनालिसा एक्टिंग के साथ-साथ खुद की फिटनेस का भी ध्यान रखता है। वे वर्कआउट के साथ योग भी करती है। योग उनकी डेली रुटीन में शामिल है और हर दिन कई तरह के योगासन कर खुद को फिट और फ्रैश रखती है। सामने आई फोटोज में मोनालिसा काले रंग छोटा टॉप और और लैगिंग पहन योग करती दिख रही है। उनकी फोटो पर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत हॉट और सेक्सी। एक अन्य ने लिखा- फिट वुमन। एक बोला- ये तो कमाल है तो दूसरे ने लिखा- सुपर-गॉर्जियस। किसी ने झकास, मस्त और सुपर तक कमेंट्स में लिखे। कईयों ने मोनालिसा को विश्व योग दिवस की बधाई भी दी।
अंतरा बिस्वास है मोनालिसा का असली नाम
शायद कम ही लोग जानते है कि मोनालिसा के नाम फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने भोजपुरी के साथ ही हिंदी, बंगला, ओडिया, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। वे सलमान खान के शो बिग बॉस में नजर आई थी। इसी रियलिटी शो में उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह से शादी की थी। शो से बाहर आने के बाद उन्हें टीवी शो नजर ऑफर हुआ था, जिसमें उन्होंने डायन का रोल प्ले किया था। हाल ही में रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में पति के साथ नजर आई थी।
ये भी पढ़ें
65 साल के अनिल कपूर की फिटनेस देख उड़े 35 के वरुण धवन के होश, हैरान होकर पूछ डाला एक सवाल
World Music Day 2022: एक्टिंग के साथ ये हुनर भी है इन 8 स्टार्स के पास, एक तो कर चुका है गजब का काम
पूल में उतर मलाइका अरोड़ा ने योग को लेकर कही ये बात तो फैन्स करने लगे उनकी उम्र और फिटनेस की तारीफ
स्लिम फिगर और चेहरे पर ग्लो बनाए रखने के लिए अपनाएं शिल्पा शेट्टी का योगा रुटीन, जानें क्या है खास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।