समय पर होगा बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, 29 नवंबर से पहले पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया

समयावधि को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया अधिकतम दो या तीन चरण में निबटेगी। दशहरा के पूर्व नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, जबकि दिवाली के पहले मतदान संपन्न हो जाएगा। वोटों की गिनती छठ बाद ही होगी।
 

पटना (Bihar) । भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा।  इतना ही नहीं चुनाव की प्रक्रिया 29 नवंबर के पहले पूरी कर लेनी है। बिहार की 243 सीटों के साथ ही वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी कराया जाएगा। इसके अलावा देश की 64 विस सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि बिहार चुनाव के साथ ही उपचुनाव कराने का फैसला अर्धसैनिक बल और विधि व्यवस्था को बहाल करने वाली अन्य एजेंसियों के मूवमेंट को ध्यान में रखकर लिया गया है। बता दें कि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Latest Videos

..तो दिवाली के पहले होगा मतदान
समयावधि को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया अधिकतम दो या तीन चरण में निबटेगी। दशहरा के पूर्व नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है, जबकि दिवाली के पहले मतदान संपन्न हो जाएगा। वोटों की गिनती छठ बाद ही होगी।

21 अगस्त को आयोग ने जारी की थी गाइडलाइंस
21 अगस्त को चुनाव आयोग ने कोरोना काल में देश में चुनाव कराने को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। इसमें कहा गया था कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र, शपथ पत्र और नामांकन को लेकर सिक्युरिटी मनी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे। चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। घर-घर जाकर पांच लोगों को संपर्क की अनुमति दी जाएगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच