पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद की हालत खराब, AIIMS के ICU में भर्ती, ठान रखी है ये जिद्द, लालू चिंतित

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह हाल के दिनों में बिहार की सियासत में खासी चर्चा में रहे हैं, क्योंकि वह राजद में रामा सिंह की एंट्री को लेकर नाराज चल रहे हैं और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया है। हालांकि यही कारण है कि रामा सिंह को अभी तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 9:20 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 02:31 PM IST

पटना (Bihar ) । रघुवंश प्रसाद सिंह हालत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बता दें कि वह कुछ दिन से एम्स में फेफड़े की बीमारी का इलाज करा रहे हैं। जहां सीने में दर्द और बेचैनी महसूस होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। खबर है कि उनकी स्थिति में सुधार है। डॉक्टरों ने एहतियात बरतते हुए आईसीयू में भर्ती किया है। वहीं, उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चिंतित बताए जा रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा के फैसले पर अडिग रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि उनकी बीमारी में तेजस्‍वी यादव ने आकर हालचाल जाना, यह अच्‍छा लगा। लेकिन, वे इस्‍तीफा वापस नहीं लेने जा रहे हैं। 

दो माह पहले हुए थे कोरोना से संक्रमित
दो महीने पहले रघुवंश प्रसाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। 17 जून को एम्स पटना में भर्ती किया गया था। कोरोना से स्वस्थ होने के बाद रघुवंश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। वह अपने घर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इसी दौरान फेफड़े की बीमारी ने जकड़ लिया। इसके बाद इलाज के लिए वह दिल्ली एम्स गए थे। 

नाराज होकर छोड़ दिया है पद
रघुवंश प्रसाद सिंह हाल के दिनों में बिहार की सियासत में खासी चर्चा में रहे हैं, क्योंकि वह राजद में रामा सिंह की एंट्री को लेकर नाराज चल रहे हैं और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि यही कारण है कि रामा सिंह को अभी तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि हमने एक बार जो फैसला कर लिया तो उससे पीछे नहीं हट सकते हैं। हमने न तो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और न ही आगे करेंगे।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!