कोविड-19 को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए शपथ पत्र से लेकर शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यह एक विकल्प के रूप में है। प्रत्याशी यदि हार्ड कॉपी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
पटना (Bihar) । बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में तीन चरण में 243 सीटों के लिए चुनाव होना है। पहले चरण के 71 सीटों पर होने वाले 28 अक्टूबर को चुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया है। आज से नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। बता दें कि प्रत्याशी 12 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। वहीं, दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए नामांकन का दौर भी आज से शुरू हो गया। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने नामांकन की तिथि 16 अक्टूबर तक की है। इसके लिए नामांकन पत्र सुबह ग्यारह बजे से अपराह्न तीन बजे तक संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लिए जाएंगे। आइये जानते हैं, प्रत्याशी कैसे कर सकते हैं नामांकन और कहां-कहां होगा दूसरे चरण में चुनाव।
ऑनलाइन भी कर सकेंगे नामांकन
कोविड-19 को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा करने की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए शपथ पत्र से लेकर शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यह एक विकल्प के रूप में है। प्रत्याशी यदि हार्ड कॉपी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
तीन व्यक्ति, दो वाहन की अनुमति
अभ्यर्थी स्वयं अपना या किसी निर्वाचक के प्रमाणीकरण के लिए भी ऑनलाइन नामांकन पद्धति का उपयोग कर सकते हैं। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी अधिकतम दो वाहन से नामांकन स्थल पर पहुंच सकते हैं। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के अलावा दो व्यक्ति ही उपस्थित हो सकते हैं।
जमानत राशि भी ऑनलाइन
शपथ पत्र भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से प्रविष्टि कराया जाना चाहिए। इसके प्रिंटआउट को नोटराइजेशन के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया जा सकता है। ऑनलाइन पद्धति से जमानत राशि को निर्धारित पोर्टल पर जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी चाहें तो नगद रूप से जमानत राशि जमा करने के लिए ट्रेजरी चालान के माध्यम से भी जमानत राशि जमा कर सकते हैं।
एक नजर में दूसरे चरण का चुनाव
16 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि
17 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच
19 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे
03 नवंबर को दूसरे चरण का होगा मतदान
इन 17 जिलों में होंगे चुनाव
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा व पटना।
इन सीटों पर होगा मतदान
बिहार चुनाव के दूसरे में इन 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज , केसरिया कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, श्योहर, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंद, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फूलपरास, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचाइकोट, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, ज़िरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावन, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी) शामिल हैं।
तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन करने के लिए 20 अक्टूबर आखिरी दिन होगा। स्क्रूटनी की तारीख 21 अक्टूबर है और नामांकन वापसी के लिए अंतिम तारीख 23 अक्टूबर तय की गई है।