सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी सिमरी बख्तियारपुर से तो तेज प्रताप हसनपुर से लड़ेंगे चुनाव

2015 में राजनीति में कदम रखने वाले तेज प्रताप यादव महुआ सीट से विधायक हैं। कहा जाता है कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के बाद उनका विरोध इस सीट पर तेज हो गया था। जिसे देखते हुए उन्होंने 90 किमी दूर हसनपुर सीट को चुना। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 3:51 AM IST / Updated: Oct 12 2020, 09:35 AM IST

पटना (Bihar) । हाल ही में बीजेपी से हाथ मिलाने वाले वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी  (Mukesh Sahni) भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वे सिमरी बख्तियारपुर (Simri Bakhtiyarpur से चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा रविवार को की गई। बता दें कि एनडीए (NDA) के घटक दल मुकेश साहनी की वीआईपी (VIP) को भाजपा कोटे से 11 सीटें दी गई है। वहीं, आरजेडी (RJD) ने तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को भी सिंबल दे दिया है, वो हसनपुर से चुनाव लड़ेंगे, जिसके लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। 

मां के हाथों से लिए सिंबल
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव को रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी मां राबड़ी देवी ने पार्टी का सिंबल दिया। इस मौके पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव और लालू परिवार के करीबी और विधायक भोला यादव भी मौजूद रहे।

तेज प्रताप ने किया ये ट्टीट
सिंबल पाने के बाद तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आरजेडी का सिंबल प्राप्त किया। जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा. जय बिहार, MISS YOU PAPA.। इसी तरह दूसरे ट्टीट में उन्होंने लिखा कि वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव को याद कर रहे हैं।

 

तो इस कारण बदल दिए सीट
2015 में राजनीति में कदम रखने वाले तेज प्रताप यादव महुआ सीट से विधायक हैं। कहा जाता है कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के बाद उनका विरोध इस सीट पर तेज हो गया था। जिसे देखते हुए उन्होंने 90 किमी दूर हसनपुर सीट को चुना। 

Share this article
click me!