बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 46 उम्मीदवारों की देखिए सूची, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है,जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। बता दें कि दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2020 12:06 PM IST / Updated: Oct 14 2020, 05:14 PM IST

पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के लिए भाजपा (bjp) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 46 प्रत्याशियों का नाम हैं। बताते चले कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में सतीश कुमार यादव (Satish kumar yadav)को टिकट दिया गया है, जो राजद के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को चुनौती देंगे। वहीं, भारी विरोध के बाद भी पटना के दानापुर से आशा सिन्हा (Asha Sinha) को टिकट मिला है।

2 नवंबर को होना है चुनाव
बिहार चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं, दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन शुरू हो गया है,जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। बता दें कि दूसरे चरण की सीटों के लिए तीन नवंबर को वोटिंग होगी।
 

एनडीए और जदयू में ये हुआ है समझौता
एनडीए में जदयू को 122, बीजेपी को 121 सीट मिली हैं। इनमें से जदयू ने अपने खाते से हम पार्टी को 7 सीटें दी हैं, जबकि अब बीजेपी ने वीआईपी को 11 सीटें दी हैं।

Share this article
click me!