पहले फेज की वोटिंग में सिर्फ 2 हफ्तों का वक्त, आज CM नीतीश की वर्चुअल रैली; जनसभाओं का दौर भी होगा शुरू

नीतीश, राज्य की 35 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए वोट मागेंगे। एक दिन बाद नीतीश के सामने मुख्यमंत्री पद के दावेदार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रैली करने जा रहे हैं। 

पटना। पहले फेज की वोटिंग के तहत आज से 15 दिन बाद 28 अक्तूबर को बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls 2020) के वोट डाले जाएंगे। एनडीए (NDA) के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज दूसरी वर्चुअल रैली करेंगे। वर्चुअल रैली मंगलवार को भी होगी। इन दो दिनों में अभियान के तहत नीतीश, राज्य की 35 विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत के लिए वोट मागेंगे। एक दिन बाद नीतीश के सामने मुख्यमंत्री पद के दावेदार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) भी रैली करने जा रहे हैं। 

इस बार एनडीए में जेडीयू, बीजेपी, हम और वीआईपी (VIP) शामिल हैं। एनडीए में 122 सीटें जेडीयू कोटे में जबकि 121 सीटें बीजेपी कोटे में हैं। जेडीयू कोटे से 7 सीट हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा (HAM) को जबकि बीजेपी (BJP) की ओर से 11 सीट मुकेश साहनी (Mukesh Sahani) की वीआईपी को मिली हैं। एनडीए नेताओं ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही मगध क्षेत्र के गया में बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने जनसभा की थी। आज उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की झंझारपुर और वारसलीगंज में दो जनसभाएं हैं। 

Latest Videos

14 से नीतीश की सभा, मोदी के साथ 12 रैलियां 
नीतीश कुमार 14 अक्तूबर से राज्य में जनसभाओं को शुरू करेंगे। हालांकि जनसभाओं की डिटेल अभी सामने नहीं आई है लेकिन पहली रैली जमुई-झाझा में होने की संभावना है। नीतीश एनडीए के लिए अकेले सभाएं करने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी 12 साझा रैलियां करेंगे। हर चरण के लिए चार रैलियों का खांका तैयार किया गया है। हालांकि अभी जगह और शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है। 

लालू के लाल भी आ रहे मैदान में 
लालू (Lalu Yadav) के छोटे बेटे और नीतीश के सामने मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव भी एक दिन बाद यानी 13 अक्तूबर से जनसभाओं का दौर शुरू करेंगे। चुनाव की घोषणा के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ये पहली रैली समस्तीपुर के रोसड़ा में हो सकती है। 13 अक्तूबर को हसनपुर सीट से तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) के नामांकन के बाद रैली होगी। हसनपुर सीट समस्तीपुर में ही है। इस बार तेजप्रताप ने अपनी सीट बदल दी है। पहली बार वो सारण से विधायक बने थे। रोसड़ा में तेजप्रताप के समर्थन में लालू परिवार से और भी लोग शामिल हो सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara