NDA में समझौते पर जबरदस्त सस्पेंस, अस्पताल में रामविलास पासवान की तबियत बिगड़ी; टल गई मीटिंग

Published : Oct 03, 2020, 07:00 PM ISTUpdated : Oct 03, 2020, 07:05 PM IST
NDA में समझौते पर जबरदस्त सस्पेंस, अस्पताल में रामविलास पासवान की तबियत बिगड़ी; टल गई मीटिंग

सार

 एनडीए में अभी भी एलजेपी-जेडीयू विवाद की वजह से समझौते पर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है। आज शाम को दिल्ली में एलजेपी संसदीय दल की बैठक थी। लेकिन उसे ऐन वक्त पर टाल दिया गया है। 

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Polls2020) के लिए महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने सीटों का समझौता कर लिया। इस तरह महागठबंधन, एनडीए  (NDA) से एक कदम आगे बढ़ चुका है। एनडीए में अभी भी एलजेपी-जेडीयू (LJP-JDU) विवाद की वजह से समझौते पर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है। आज शाम को दिल्ली में एलजेपी संसदीय दल की बैठक थी। लेकिन उसे ऐन वक्त पर टाल दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि एलजेपी संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (RamVilas Paswan) की तबियत अचानक बिगड़ गई। वो पिछले काफी दिनों से अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पिता की खराब तबियत की वजह से एलजेपी चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) को अस्पताल जाना पड़ा और इस वजह से मीटिंग टाल दी गई। चिराग के साथ चचेरे भाई और पार्टी सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) भी अस्पताल रवाना हुए। 

अज्ञात पोस्टर से चर्चाओं का बाजार गर्म 
इससे पहले बिहार में एक अज्ञात पोस्टर चर्चा में था। पोस्टर एलजेपी की ओर से जारी बताया गया। इसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar), पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चिराग पासवान फीचर हैं। पोस्टर पर लिखा था- मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं। इसमें नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी का प्रेमी जबकि पीएम मोदी और चिराग को बिहार फ़र्स्ट के साथ खड़ा दिखाया गया है। यह भी कहा गया कि दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग के बावजूद चिराग राजी नहीं हो रहे हैं और 143 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। हालांकि वो बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतार रहे। उनका झगड़ा नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी से है। 

पीएम मोदी की तारीफ 
उधर, आज चिराग पासवान ने एक पोस्ट शेयर कर फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। चिराग ने लिखा- एक सांसद के रूप में पीएम के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि मोदी जी प्रेरणा से एलजेपी एनई बिहार फ़र्स्ट और बिहारी फर्स्ट विजन डोक्यूमेंट 2020 तैयार किया है। 

 

 

एनडीए में क्यों और कहां फंसा है पेंच 
42 सीटों की मांग पर अड़े चिराग को अमित शाह (Amit Shah) के साथ मीटिंग में एक फॉर्मूला दिया गया। इसके तहत एलजेपी को विधानसभा की 36, विधानपरिषद की दो और राज्यसभा की एक सीट देने पर सहमति बनी। चिराग इस पर राजी भी बताए गए लेकिन उन्होंने पसंद की सीटों की शर्त रख दी है। एनडीए में चिराग को लेकर पेंच इन्हीं पसंद की सीटों पर फंसा है। यह भी सामने आ रहा है कि जेडीयू ने भी दर्जनभर ऐसी सीटों पर दावा ठोक दिया है जो बीजेपी की हैं। इस सिलसिले में नीतीश से बातचीत की जारी है। देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए में राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।  

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA