PM नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा; महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव ने पूछे 11 तीखे सवाल

मोदी ने पिछले हफ्ते बिहार का पहला चुनावी दौरा किया था और तीन जनसभाएं संबोधित की थीं। मोदी के दूसरे दौरे से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने 11 तीखे सवाल पूछे हैं। 

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे फेज में एनडीए के कैम्पेन के लिए 28 अक्तूबर को बिहार के दौरे पर रहेंगे। पीएम एनडीए उम्मीदवारों के लिए रैलियां करेंगे। मोदी ने पिछले हफ्ते बिहार का पहला चुनावी दौरा किया था और तीन जनसभाएं संबोधित की थीं। मोदी के दूसरे दौरे से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने 11 तीखे सवाल पूछे हैं। ये सवाल बिहार में केंद्र की परियोजनाओं, राज्य में एनडीए की सरकार के कामकाज को लेकर है। सवालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी निशाना साधा गया है। 

फेसबुक पर सवाल पूछते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी बिहार आ रहे है। मैं दिल्ली और पटना की ड़बल इंजन सरकार से निम्नलिखित सवाल पूछना चाहता हूं कि- 

Latest Videos

1. वो बताए दरभंगा AIIMS की घोषणा 2015 में हुई, लेकिन ऐन चुनाव से पहले ही उसके कार्यारंभ की घोषणा क्यों की गई?

2. माननीय प्रधानमंत्री जी, मुजफ्फरपुर भी आ रहे हैं। सत्ता संरक्षण में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में 34 अनाथ बच्चियों के साथ हुए जन बलात्कार के मुख्य आरोपी को मुख्यमंत्री ने बचाया ही नहीं बल्कि उसके घर जन्मदिन की पार्टी में गए, उसे निरंतर वित्तीय मदद की और चुनाव भी लड़वाया? क्या प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार के इस घृणित कार्य पर बोलेंगे?

3. दरभंगा और मुजफ्फरपुर में डबल इंजन सरकार ने Super Speciality हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था लेकिन आज तक नहीं बना। डाक्टर्स की नियुक्ति भी नहीं हुई?

4. डबल इंजन सरकार ने वर्षों पहले Skill University बनाने का वादा किया था? क्या हुआ उस वादे का?

5. आशा है आदरणीय प्रधानमंत्री जी पटना में हुए जल जमाव के कारण उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी द्वारा हाफ पैंट में पड़ोसियों को मरते छोड़ नाव से भागने की घटना और वर्षों से पटना नगर निगम और शहरी विकास विभाग में काबिज सत्ताधारी दल की उपलब्धियों के बारे में भी विमर्श करेंगे।

6. प्रधानमंत्री जी को बिहारवासियों को बताना चाहिए कि देश के टॉप 10 सबसे गंदे शहरों में बिहार के 6 शहर क्यों है? पटना और बिहार की इस बदहाली का जिम्मेवार कौन है?

7. आदरणीय नीतीश कुमार जी इतने कमजोर मुख्यमंत्री क्यों है जो डबल इंजन सरकार और एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भी दर्जा नहीं दिला पाए? क्या बिहारवासियों को अब भी ऐसा कमजोर मुख्यमंत्री और डबल इंजन सरकार चाहिए?

8. प्रधानमंत्री जी बताएंगे कि देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले प्रदेश बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी क्यों है? 6 वर्षों की केंद्र और 15 वर्षों की बिहार सरकार ने मिलकर बिहार में कितनी नौकरियों का सृजन किया?

9. डबल इंजन सरकार बताए कि 15 वर्षों में एनडीए शासनकाल में बिहार के हर दूसरे घर से पलायन क्यों हुआ? सुशासन राज में पलायन में वृद्धि क्यों हुई?

10. डबल इंजन सरकार बताए कि कोटा में फंसे हज़ारों छात्रों, देशभर में फंसे लाखों मज़दूरों को बिहार आने से क्यों रोका गया?

11. 2015 के चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने कथित सुशासनी सरकार के 33 घोटाले गिनाए थे? उसके बाद हज़ारों करोड़ के सृजन सहित अन्य 27 बड़े घोटाले हुए है। सृजन घोटाले के मुख्य आरोपियों को सीबीआई अभी तक पकड़ नहीं पाई है। घोटालों के मास्टरमाइंड खुलेआम एनडीए नेताओं के साथ क्यों घूम रहे है?

फाइल फोटो 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?