
पटना. देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Nalanda Medical College and Hospital) में कोरोना का धमाका हुआ है। यहां 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (87 doctors tested positive) आई है। इन सभी डॉक्टरों को हल्के लक्षण पाए गए हैं। पॉजिटिव होने वालों में पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट के छात्र और इंटर्न भी शामिल हैं।
बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। मेडिकल कॉलेज में एक साथ 87 पॉजिटिव मामले सामने आने से शासन से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मचा हुआ है। हालात को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए सभी पार्क और चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया था, ताकि नए साल के जश्न मनाने के लिए भीड़ इकट्ठा नहीं होने पाए।
डीएम ने दी जानकारी
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि- पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि राहत की बात ये है कि यह हल्के लक्षण हैं और अस्पताल परिसर में अलग-थलग हैं। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और स्टूडेंट होम आइसोलेशन में हैं। केवल पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सभी को मामूली सर्दी, खांसी और बुखार है।
इसे भी पढ़ें- Omicron: दक्षिण अफ्रीका से टला खतरा; कर्फ्यू हटाया गया; जानिए नए साल में अपने देश में कहां-क्या स्थिति
ओमिक्रोन को लेकर WHO ने किया अलर्ट, दुनियाभर में एक हफ्ते में 11% केस बढ़े, भारत में तीसरी लहर का खतरा
Omicron : अमेरिका में बच्चों में तेज हुआ संक्रमण, भारत में 15-18 साल वालों के वैक्सीनेशन से पहले बढ़ी चिंता
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।