लालू जेल में घर में बवाल, भाभी ऐश्वर्या के आरोपों पर तेजस्वी बोले, नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा ड्रामा

लालू प्रसाद यादव का परिवार मुश्किलों में घिर गया है पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती पर घरेलू प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है दूसरी ओर तेजस्वी का कहना है कि नीतीश सरकार के इशारे पर पूरा ड्रामा हो रहा है

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का परिवार एक बार बड़ी मुश्किलें में घिर चुका है। लालू  प्रसाद यादव खुद जेल में हैं। बाहर उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने अपने सास राबड़ी देवी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। कई महीनों से शांत पड़ा तेज प्रताप और ऐश्वर्या का झगड़ा रविवार को तब सामने आया जब राबड़ी के घर से ऐश्वर्या रोते-बिलखते बाहर निकली। पटना के 10 सर्कुलर रोड पर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर से बाहर निकल कर ऐश्वर्या ने अपने माता-पिता को फोन कर बताया कि उनकी सास ने उन्हें घर से निकाल दिया है। इस पूरे विवाद के बारे में अबतक तेज प्रताप अथवा राबड़ी देवी ने कुछ नहीं बोला है। लेकिन लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी ने कहा कि यह सब ड्रामा नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है।

राबड़ी, तेज प्रताप और मीसा पर मुकदमा दर्ज

Latest Videos

विवाद पर सफाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब ड्रामा सरकार करा रही है। यह दो परिवारों या दो लोगों के बीच का मामला है। जो  कोर्ट में चल रहा है। मामले में कोर्ट को ही फैसला करना है। सरकार वाजिब मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह ड्रामा करा रही है। बता दें कि इन सब के बीच ऐश्वर्या ने अपनी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप व ननद मीसा भारती पर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और मारपीट कर घर से निकालने का केस महिला थाने में दर्ज करा दिया। राबड़ी के आवास के बाहर गार्ड रूम में करीब तीन घंटे में ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के वकील ने एफआईआर लिखाई।

राबड़ी ने बाल नोंचे, घर से बाहर निकवायाः ऐश्वर्यां

ऐश्वर्या के शिकायत को महिला थाने के थानेदार आरती जायसवाल को सौंपा जा चुका है। थानेदार ने बताया कि तीनों पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। बताते चले कि पुलिस से शिकायत कराने से पहले पुलिस ऐश्वर्या का मेडिकल जांच कराने के लिए गर्दनीबाग अस्पताल पहुंची। अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। ऐश्वर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी सास राबड़ी ने उनके बाल नोंचे, जोर से धकेला, महिला सुरक्षाकर्मी से घसीटवाया, घर से बाहर निकलवा दिया। ऐश्वर्या ने यह भी आरोप लगाया कि उनका मोबाइल फोन राबड़ी के सुरक्षाकर्मियों ने छीन लिया, जिसमें बहुत सारे सबूत हैं।

विस चुनाव से पहले बड़ी परेशानी की आहट

दूसरी ओर इस पूरे विवाद पर ऐश्वर्या के पिता और राजद विधायकव चंद्रिका राय ने कहा कि मैंने पहले ही ऐश्वर्या को यहां रहने से मना किया था। पर यह नहीं मानी। बोलीं-यहीं से अपनी लड़ाई लड़ूंगी। अब देखना है कि लालू परिवार इस मुश्किल घड़ी में आपने पारिवारिक विवाद से कैसे निपटती है। दूसरी ओर रांची जेल में बंद लालू प्रसाद यादव की सेहत भी लगातार बिगड़ती जा रही है। कुछ महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी के बीच राजद परिवार में हुई यह घटना बड़ी परेशानी का सबब बन कर उभरा है।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया