बिहार के मोतीहारी में पीपराकोठी थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया।
मोतीहारी। बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बेखौफ अपराधी हत्या, लूट, छिनतई के साथ-साथ पुलिस टीम को भी नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला मोतीहारी से सामने आया है। जहां मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला बोल दिया। अपराधियों ने पुलिस के कई जवानों के साथ मार-पीट की और मर्डर के आरोपी को पुलिस की पकड़ से छुरा लिया। मामले की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद से गांव में दशहत का माहौल है।
घायल जवानों को इलाज के लिए भेजा
घटना मोतीहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र की है। जहां पंडितपुर के मठिया पकड़िया गांव में पुलिस हत्या के आरोपी पूर्व वार्ड सदस्य नंदू राय को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस ने नंदू को पकड़ भी लिया था। लेकिन उसके बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया और नंदू राय को पुलिस के कब्जे से मुक्त करा लिया। इस घटना में पुलिस के कई जवान चोटिल भी हुए है। जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र भेजा गया है।
मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी
मामले की सूचना पर पुलिस के वरीय अधिकारी मठिया पकड़िया गांव पहुंचे। इस समय गांव में पुलिस के दर्जनों जवान को तैनात किया गया है। घटना से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
प्रतीकात्मक फोटो