बिहार चुनाव से पहले ही महागठबंधन में तकरार, तेजस्वी को लेकर कही जा रही ये बातें

आरजेडी ने ढाई साल पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे। ऐसे में महागठबंधन के अन्य घटक दलों में तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं मानने को लेकर जो स्थिति पैदा हुई है वह महागठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है।
 

पटना (Bihar)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं, अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार मानने को लेकर महागठबंधन में तकरार हो गई है। महागठबंधन के घटक दल और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने साफ तौर पर कह दिया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता नहीं हैं।

आरजेडी ने पहले ही कर दी थी घोषणा
आरजेडी ने ढाई साल पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि 2020 विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे। ऐसे में महागठबंधन के अन्य घटक दलों में तेजस्वी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं मानने को लेकर जो स्थिति पैदा हुई है वह महागठबंधन के लिए शुभ संकेत नहीं है।

Latest Videos

आरजेडी पर लगा ये आरोप
पार्टी के तरफ से यह भी कहा गया कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह कॉर्डिनेशन कमेटी में फैसला होगा। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। मगर, आरजेडी के तरफ से महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की कोई भी पहल नहीं की गई है ताकि यह पता चले कि महागठबंधन का नेता कौन होगा। आरोप लगाया कि आरजेडी के कुछ तानाशाह नेताओं की वजह से अभी तक महागठबंधन में कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हुआ है। 

...तो ऐसे ही आएंगे महागठबंधन के परिणाम
दानिश रिजवान ने आरजेडी को लताड़ते हुए इस बात की भी चेतावनी दे डाली कि जिस तरीके से महागठबंधन की 2019 लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई थी वैसे ही कुछ नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। दानिश रिजवान ने कहा कि अगर आरजेडी के तरफ से कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने में देरी होती है तो इसके नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव में काफी घातक हो सकते हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute