बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 9 सीओ निलंबित, 12 के विरूद्ध विभागीय जांच

Published : Nov 30, 2022, 06:07 PM ISTUpdated : Nov 30, 2022, 06:10 PM IST
बिहार में भ्रष्टाचार के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 9 सीओ निलंबित, 12 के विरूद्ध विभागीय जांच

सार

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम छिड़ गयी है। भूमि से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में सूबे में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बीते 3 महीने में अब तक 9 सीओ निलंबित किए जा चुके हैं। इसके आलावा 12 लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 

पटना(Bihar). बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम छिड़ गयी है। भूमि से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में सूबे में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बीते 3 महीने में अब तक 9 सीओ निलंबित किए जा चुके हैं। इसके आलावा 12 लोगों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बुधवार को विभागीय निगरानी कोषांग की समीक्षा के दौरान इसकी पुष्टि की।  

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बुधवार को विभागीय निगरानी कोषांग की समीक्षा के दौरान कहा कि सीओ या अन्य अधिकारियों के विरुद्ध मिली सभी शिकायतों की निश्चित समय सीमा के भीतर जांच हो। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने विभागीय कार्रवाई के जल्द से जल्द निबटारे का भी आदेश दिया। उन्होंने बताया की भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त अंचलाधिकारियों (सीओ) के विरुद्ध निर्णायक दंडात्मक कार्रवाई हो रही है। अगस्त से अब तक नौ सीओ निलंबित हो चुके हैं। 12 के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। 

ये सीओ अब तक किए गए निलंबित 
भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त जिन सीओ के खुलाफ कार्रवाई की गयी है उनमें विजय कुमार, (दाउदनगर),  सुनील कुमार वर्मा (बिहारशरीफ), चंदन कुमार(फुलवारीशरीफ), कुमार कुंदन लाल(गड़हनी), अमित कुमार(ओबरा), उज्जवल कुमार चौबे(कुचायकोट), दिनेश कुमार(काको), विनोद कुमार चौधरी(खिजरसराय) एवं सुरेजश्वर श्रीवास्तव(करगहर) शामिल हैं। इनमें विनोद कुमार चौधरी और दिनेश कुमार को निगरानी ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था। अन्य सीओ का निलंबन संबंधित जिलाधिकारी की अनुशंसा पर हुआ है। 

आम लोगों से जुड़ा हुआ है हमारा विभाग- मंत्री 
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि हमारा विभाग आम लोगों से सीधा जुड़ा हुआ है। सर्व साधारण लोगों, गरीब-लाचारों को कोई परेशानी नहीं हो, उनका काम तय समय सीमा के भीतर हो जाए, इसे लेकर हमें सचेत रहना है। विभागीय अधिकारियों से भी हमारी अपील है कि वे जनहित में राज्य के विकास का काम करें, ताकि विभाग की छवि को बेहतर बनाया जा सके।

इसे भी पढ़ें...
 

शादी के दो साल बाद सफेद हो गए पत्नी के बाल तो नाराज हुआ पति, रचाने गया दूसरी शादी तो हो गया ये कांड

एक लड़के की थीं 5 गर्लफ्रेंड्स, मेले में मिलीं एक साथ तो हुआ कुछ ऐसा- इन्हीं पर घूम गई सभी की नजरें

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र