लालू को सजा मिलते ही सामने आया CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, ‘केस करने वाले उनके लोग, हमने तो कुछ किया ही नहीं’

Published : Feb 21, 2022, 02:53 PM ISTUpdated : Feb 21, 2022, 03:43 PM IST
लालू को सजा मिलते ही सामने आया CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, ‘केस करने वाले उनके लोग, हमने तो कुछ किया ही नहीं’

सार

नीतीश ने आगे कहा कि लालू यादव पर केस करने वालों में एक आदमी और है जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था। इस वक्त वह फिर से उधर ही है। वह लौटकर हमारे साथ आए, फिर उधर ही चले गए हैं। उन्होंने भी केस किया था। 

पटना। राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले में 5 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट का फैसला सामने आते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। नीतीश ने कहा कि लालू यादव पर केस करने वालों में कई लोग थे। इनमें कुछ लोग आजकल उन्हीं के साथ हैं। केस करने वालों में कुछ इधर हैं तो कुछ उधर हैं। 

नीतीश ने आगे कहा कि लालू यादव पर केस करने वालों में एक आदमी और है जिन्होंने हमें उनसे अलग कराया था। इस वक्त वह फिर से उधर ही है। वह लौटकर हमारे साथ आए, फिर उधर ही चले गए हैं। उन्होंने भी केस किया था। केस करने वाले ज्यादातर लोग उधर ही हैं, उन्हीं लोगों से सवाल पूछिए। केस करने के बाद सारी जांच हुई। ट्रायल हुआ है उसके बाद सजा हुई है, इस पर हम क्या कह सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- लालू यादव को सजा का ऐलान: 5 साल तक जेल में रहेंगे, जानिए जज के फैसले पर क्या था उनका रिएक्शन

नीतीश बोले- मुझे कुछ नहीं कहना है
नीतीश का कहना था कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना है। हमने तो केस किया ही नहीं है, केस वाले उन्हीं के साथ हैं। उनके पास अधिकार है कि वह आगे के कोर्ट में अपील करेंगे। बता दें कि चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए के गबन मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी पाए गए हैं और कोर्ट ने आज 5 साल की सजा सुनाई है। अब लालू के वकील हाइकोर्ट जाएंगे। वहां बेल पिटीशन फाइल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेश में चर्चित हैं लालू यादव की ये तस्वीरें, कभी उनके देसी ठाठ का चलता था सिक्का, अब मुश्किल में

जल्द जातिगत गणना के लिए बैठक करेंगे नीतीश
नीतीश ने जातिगत गणना पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम राज्य में जाति जनगणना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी के विचारों, उनके अनुभव को लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करना चाहते हैं कि इसे कैसे किया जाए। इससे सभी को फायदा होगा। हम इसे जल्द ही शुरू करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसे ठीक से लागू किया जाए।

 देश में एक ही घोटाला, एक ही नेता, बाकी को सीबीआई भूली

लालू की सजा पर बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि चारा घोटाले के अलावा ऐसा लगता है कि देश में कोई घोटाला नहीं हुआ है। बिहार में लगभग 80 घोटाले हो चुके हैं लेकिन सीबीआई, ईडी, एनआईए कहां है? देश में एक ही घोटाला और एक नेता है। विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी को सीबीआई भूल गई है। उन्होंने आगे ये भी कहा- ये अंतिम फैसला नहीं है। हाइको

यह भी पढ़ें-

मुश्किल में लालू यादव और उनका परिवार: एक बार फिर जा सकते हैं जेल, जाने से पहले ले सकते हैं एक बड़ा फैसला

फैसले से पहले लालू यादव का देसी अंदाज: लेकिन चेहरे पर दिखी चिंता की लकीरें..देखिए घर से लेकर कोर्ट की तस्वीरें

कल लालू यादव के लिए बड़ा दिन: सुनाया जाएगा सबसे बड़ा फैसला, उम्र के आखरी पड़ाव में 7 साल की हो सकती है जेल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी