EWS आरक्षण के फैसले के बाद सीएम नीतीश कुमार का गजब बयान, कर डाली ये बड़ी मांग

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की गरीब सवर्णों को आरक्षण (EWS Quota) देने के लिए मुहर लग गई। अब दूसरे दिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा-ओबीसी और ईबीसी के को मिल रहा आरक्षण उनकी आबादी के मुताबिक नहीं है। इसलिए इसके दायरे को और बढ़ाना चाहिए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 8, 2022 12:02 PM IST


पटना. एक दिन पहले ही सोमवार को देश की सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला किया है। जिसके मुताबिक अब सामान्य वर्ग के लिए 10% EWS आरक्षण दिया जाएगा। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फैसले का समर्थन करते हुए ओबीसी और ईबीसी को 50 फीसदी वाले आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बड़ा बयान दिया है।

50 फीसदी आरक्षण की लिमिट बढ़ाने की मांग
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आरक्षण मुद्दे पर मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि एससी-एसटी को उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिल रहा है, लेकिन ओबीसी और ईबीसी के को मिल रहा आरक्षण उनकी आबादी के मुताबिक नहीं है। जो 50 फीसदी आरक्षण है, उसकी लिमिट को और बढ़ाया जाना चाहिए। बिहार सीएम ने कहा कि हम बिहार में जातिगत जनगणना कर रहे हैं। ऐसी हालत में जातीय जनगणना की विशेष जरूरत है। इसके जरिए हम लोगों की आर्थिक स्थिति का भी आंकलन कर सकेंगे।

Latest Videos

सीएम के बयान के बाद बीजेपी ने सादा निशाना
वहीं नीतीश कुमार के इस बयान के बाद उनकी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजपी ने उनपर जमकर निशाना साधा।  भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, माननीय मुख्यमंत्री स्पष्ट रूप से गरीब सवर्णों को उनका हक मिलने से नाखुश हैं। वह अपने मौजूदा सहयोगी राजद की भाषा बोल रहे हैं।" उन्होंने कहा, 'अगर आप चाहते हैं कि 50 फीसदी की सीमा बढ़ाई जाए, तो बिहार में संवैधानिक नियमों के मुताबिक जरूरी काम करें। हम इसका स्वागत करेंगे।'

यह भी पढ़ें-जारी रहेगा EWS कोटा, सुप्रीम कोर्ट की लगी मुहर, कहा- संविधान के खिलाफ नहीं गरीब सवर्णों को मिला आरक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया