Bihar: CM नीतीश की मीडिया से नाराजगी, बोले- सिर्फ शराब की खबरें छापना बिहार को बदनाम करने की साजिश

बिहार (Bihar) में शराब के मामलों को लेकर खबरें लिखे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अगर कहीं शराब (Liquor) मिल जाए तो दिल्ली (Delhi) के अंग्रेजी अखबारों (English News Paper) की सुर्खियां बन जाती हैं, लेकिन बिहार (Bihar) के विकास की चर्चा नहीं की जाती। सीएम ने कहा कि मैं सब कुछ समझता हूं, लेकिन कुछ बोलता नहीं हूं।

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने दिल्ली के अंग्रेजी अखबारों पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि बिहार के विकास की चर्चा दिल्ली के अंग्रेजी अखबारों में नहीं होती है, लेकिन विधानसभा के कैंपस में शराब की बोतल मिलने जैसी खबर आती है तो इसकी चर्चा दिल्ली के अखबारों में खूब होती है।

दरअसल, नीतीश कुमार पत्रकारों से बात कर रहे थे और उनसे जब किसी पत्रकार के द्वारा बिहार विधानसभा कैंपस में शराब की बोतल मिलने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया और सरकार की छवि खराब करने की साजिश का आरोप लगाया। नीतीश ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सभी बातों का पता चल जाएगा। नीतीश ने आगे कहा कि प्रशासन इस बात की जानकारी जुटा रहा है कि कि क्या सही मायने में वहां पर किसी ने शराब का सेवन किया था या किसी ने खाली बोतल लाकर रख दी थी। 

Latest Videos

कई बार शराब की खाली बोतलें फेंक दी जाती हैं
सीएम ने कहा कि अभी इस मामले में मेरा कुछ बोलना उचित नहीं है। आगे कहा- कई बार शराब की खाली बोतलें फेंक दी जाती हैं, ताकि वह चर्चा में आ जाए। दोनों रूप से इस पर काम करना है और एक बार फिर से पूरी कड़ाई के साथ शराबबंदी पर काम किया जा रहा है।

भावुक हो गए नीतीश कुमार
प्रेस वार्ता के समय नीतीश कुमार का दर्द सामने आया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अखबार बिहार के विकास की चर्चा नहीं करते, लेकिन ये खबरें खूब सुर्खियां बनाकर उछाली जाती हैं। यह सब देखकर हम कुछ बोलते नहीं हैं, लेकिन समझ जाते हैं कि कुछ ना कुछ मामला जरूर होगा। नीतीश ने आगे कहा- इस सब बातों से हमको कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बिहार: RJD विधायक राजवंशी महतो बोले- गांजा पीते हैं CM नीतीश कुमार, JDU ने पूछा- लज्जा नहीं आती?

Bihar: BJP MLA Shreyashi Singh ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, CM नीतीश ने सम्मानित किया

सीएम Nitish Kumar का बड़ा फैसला; कहा-बिहार में जल्द होगी जातीय जनगणना, PM Modi से भी हो चुकी इस पर मीटिंग...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी