पलभर में खत्म हो गई परिवार की खुशियां : दरभंगा में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, जिंदा जल गई दो बच्चियां

सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैला कि आस-पास के कई घर इसकी चपेट में आ गए। कई घर जलकर खाक हो गए। जिस वक्त यह हादसा हुआ गांव में कई लोग काम पर जाने की तैयारी में थे। किसी तरह सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया।

दरभंगा : बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में एक झटके में ही परिवार की खुशियां जलखर खाक हो गई। यहां हुए एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चियां जिंदा जल गईं। हादसा कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में गुरुवार सुबह हुआ। जानकारी मिल रही है कि सुबह घर में खाना बन रहा था कि तभी गैस सिलेंडर लीक होने लगा। वहां मौजूद महिला जब तक कुछ संभाल पाती जोरदार धमाका हो गया। पूरा घर आग की लपटों में घर गया। वहां खेल रही दो बच्चियां आग में फंस गई और जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

घर की खुशियां खाक
सुबह-सुबह सभी काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। घर में खाना बन रहा था। रसोई के पास ही आठ साल की मेहर कुमारी और 10 साल की मौसम कुमारी खेल रही थी। जैसे ही सिलेंडर फटा वहां आग फैल गई। दोनों बच्चियां इसी की चपेट में आ गई। गांव के लोग दौड़कर वहां पहुंचे लेकिन उन्हें बचा नहीं सके। बच्चियों की मौत के बाद से ही परिवार में मातम छा गया है। परिजन का कहना है, ऐसा लग रहा अब कुछ बचा ही नहीं। बच्चियां ही घर की खुशियां थी।

Latest Videos

कई बेघर, लाखों का नुकसान
इस हादसे में कई घर भी आग की चपेट में आ गए। कई लोग बेघर हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंच गई। कुशेश्वर स्थान के सीओ काशिफ नवाज और एएसआई उमेश झा भी घटनास्थल पर पहुंचे। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सबकुछ तबाह हो चुका था। प्रशासन की तरफ से लोगों तक मदद पहुंचाया गया। जानकारी मिल रही है कि इस आगजनी में 10 लाख के करीब का नुकसान हुआ है। इस हादसे में कई मवेशी के जलने की भी खबर है। पुलिस का कहना है कि लोगों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-आधी रात सिलेंडर में ब्लास्ट के साथ ही धूं-धूं करके जल उठी फैक्ट्री

इसे भी पढ़ें-मनाली में भारी बर्फबारी के बीच जल गया 5 मंजिला मकान, एक ब्लास्ट में सब खाक..चारों तरफ मची भगदड़


 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts