पीएम मोदी ने बिहार को दिया 294.53 करोड़ की सौगात, मछली पालन योजना के लिए ई-गोपाला ऐप किया लॉन्च

भाजपा पार्टी के रणनीतिकारों को लग रहा है कि इस बार बिहार में उसे अच्छी संख्या में सीटें मिल सकती हैं। इतना ही नहीं पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। पार्टी की जमीनी जमावट महामंत्री और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देख रहे हैं। भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह बीते कुछ दिनों से लगातार पटना और राज्य में ही रुककर कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारियों को देख रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 4:47 AM IST / Updated: Sep 10 2020, 01:39 PM IST

पटना (Bihar) । बिहार में विधानसभा चुनावी तैयारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल रैली की। साथ ही 294.53 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि एनडीए अभी से ही पूरी ताकत झोकने की तैयारी कर ली है, क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले मोदी ने बिहार को बड़ी सौगात दे दी है।

पीएम मोदी ने कही ये बात

मछली पालन को लेकर बोले पीएम मोदी, 'देश के हर हिस्से में, समंदर और नदी किनारे बसे क्षेत्रों में मछली के व्यापार-कारोबार को, ध्यान में रखते हुए, पहली बार देश में इतनी बड़ी योजना बनाई गई है। आजादी के बाद इस पर जितना निवेश हुआ, उससे भी कई गुना ज्यादा निवेश प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना पर किया जा रहा है।'

 

पीएम ने लोगों से की बात भी

पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार के लोगों से बात की और योजना के लाभार्थियों से चर्चा की। इस दौरान पूर्णिया की महिला ने पीएम को कहा कि उन्होंने शराबबंदी होने के बाद पशुओं का पालन करने का काम किया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि आत्मनिर्भरता में महिलाओं को आगे बढ़ावा मिल सके।

पेट्रोलियम के इन तीन योजनाओं का शिलान्यास
1. दुर्गापुर से बांका के बीच पाइपलाइन प्रोजेक्ट-634 करोड़
2. बांका में लगेगा एलपीजी बॉटलिंग प्लांट-14 करोड़
3. पूर्वी चंपारण के सुगौली में लगेगा नया एलपीजी प्लांट-136 करोड़

रेलवे की इन 12 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
1. सुपौल में कोसी नदी(निर्मल से सरायगढ़) पर बनेगा पुल-516 करोड़
2. सुपौल से असनपुर कुफा तक पहली ब्रॉडगेज ट्रेन सर्विस का उद्घाटन
3. वैशाली में हाजीपुर-घोसवार-वैशाली न्यू लाइन का उद्घाटन-450 करोड़
4. नालंदा में इस्लामपुर-नटेश्वर लाइन को हरी झंडी-409 करोड़
5. 170 करोड़ की लागत से बनेगा करनौती-बख्तियारपुर लिंक बायपास
6. समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर सेक्शन का होगा विद्युतीकरण-135 करोड़
7. समस्तीपुर-खगड़िया सेक्शन का होगा विद्युतीकरण-95 करोड़
8. शिवनारायणपुर-भागलपुर सेक्शन का होगा विद्युतीकरण-75 करोड़
9. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी सेक्शन के विद्युतीकरण का होगा उद्घाटन-75 करोड़
10. कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी सेक्शन के विद्युतीकरण का होगा उद्घाटन-505 करोड़
11. बरौनी-इलेक्ट्रिक लोको शेड का होगा उद्घाटन-130 करोड़

आवास और शहरी योजनाओं का किया उद्घाटन
1. पटना के बेऊर में बनेगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट-78 करोड़
2. पटना के करमलीचक में बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट-74 करोड़
3. सीवान में वाटर सप्लाई स्कीम फेज-1 का उद्घाटन-41 करोड़
4. बक्सर और छपरा में वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन-84

भाजपा बनेगी सबसे बड़ी पार्टी
भाजपा पार्टी के रणनीतिकारों को लग रहा है कि इस बार बिहार में उसे अच्छी संख्या में सीटें मिल सकती हैं। इतना ही नहीं पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। पार्टी की जमीनी जमावट महामंत्री और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष देख रहे हैं। भूपेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह बीते कुछ दिनों से लगातार पटना और राज्य में ही रुककर कार्यकर्ताओं की बैठक कर तैयारियों को देख रहे हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर रहे हैं।

Share this article
click me!