
दरभंगा (Bihar)। प्रेमिका ने मोबाइल पर बात करने में बाधा बन रहे अपने मामा की शिकायत प्रेमी से की तो वह आपा खो बैठा। अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसने प्रेमिका के मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने दो दिन में ही मोबाइल सर्विंलास के जरिए मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका की बातचीत पर भी मामा ने सख्त पहरा लगा रखा था। जिससे दोनों परेशान थे।
यह है पूरा मामला
एसपी सिटी योगेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव के रहने वाले बैजू कुमार उर्फ बैजनाथ कुमार एक लड़की से प्यार करता था। लेकिन, शक होने पर लड़की के मामा नाजिम ने उसे फटकार लगा दी। मामा द्वारा लड़की को युवक से बात नहीं करने को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर प्रेमी ने मामा की हत्या करने का प्लान कर लिया था। प्लान के तहत मौका मिलते ही उसने आठ जून की देर शाम दुकान से लौटने के प्रेमिका के मामा की हत्या कर दी।
तीन दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम
आठ जून को लड़की का मामा नाजिम अपनी दुकान बंद कर रात में घर लौट रहा था, तब लड़की के प्रेमी बैजू ने तीनो दोस्तों की मदद से पहले उसके सिर पर रॉड से हमला किया। इसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। शव को छिपाकर एक वीरान इलाके के तालाब में फेंक दिया।
दो दिन में पुलिस ने खोला राज
हत्या की सूचना पर पुलिस ने शव को तालाब से शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो दिन में ही मामले का खुलासा कर दिया। एसपी सिटी के मुताबिक मामले में सिंघवाड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव के रहने वाले बैजू कुमार उर्फ बैजनाथ कुमार ,संजीत कुमार , गुरुदेव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उन लोगों के पास से बाइक और हत्या में प्रयुक्त की गई खंती, 4 मोबाइल भी बरामद किया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।