16 हजार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का बनाकर बिहार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें और Video

जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के लिए बिहार ने 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यहां देखें विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मानव शृंखला की तस्वीरें और वीडियो। 

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार में जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के लिए बिहार ने 16 हजार किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया गया। इसे दुनिया की सबसे लंबी मानव शृंखला होने का दावा किया जा रहा है। 11.30 से12 बजे तक बनी इस मानव शृंखला में बिहार के 38 जिलों में स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मी सहित अन्य लोग हाथ से हाथ मिलाकर खड़े हुए। नारे लगाते हुए बच्चे पहले से निर्धारित से सड़क तक पहुंचे और उसके बाद हाथ जोड़कर एक साथ खड़े हुए। 

गांधी मैदान में पहुंचे सीएम-डिप्टी सीएम

Latest Videos

उल्लेखनीय हो कि इससे पहले बिहार ने साल 2018 में दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के खिलाफ 13, 654 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई थी।  उससे पहले साल 2017 में नशा मुक्ति (शराबबंदी) अभियान को सफल बनाने के लिए विश्व की सबसे लंबी 11,292 किमी मानव श्रृंखला बनाई थी जो एक रिकॉर्ड था। अब इन दोनों मानव शृंखला को पीछे छोड़ते हुए 16 हजार किमी से अधिक की लंबी कतार बनाई गई। गांधी मैदान में हुए मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सहित अन्य मंत्री और वरीय अधिकारी पहुंचे।  

15 हेलीकॉप्टरों की ली गई थी सेवा
इस बार की मानव शृंखला की फोटोग्रॉफी और वीडियो के लिए 15 हेलीकॉप्टरों की सेवा ली गई थी। अब इस मानव शृंखला से संबंधित तस्वीरें, वीडियो व दस्तावेजों को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड को भेजा जाएगा। जहां इसे दुनिया की सबसे लंबी मानव शृंखला के रूप में नामांकित किया जाएगा। बता दें कि मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए नोडल शिक्षा विभाग ने सभी विभागों को इसमें शामिल होने का निर्देश दिया गया था। इसके चलते रविवार को भी सभी सरकारी कार्यालय खोले गए थे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग