बिहार में दहेज नहीं मिला तो पति बना हैवान, खाने में जहर मिलाकर पत्नी और 2 बच्चों को खिलाया, तीनों की मौत

Published : Dec 17, 2021, 07:06 PM IST
बिहार में दहेज नहीं मिला तो पति बना हैवान, खाने में जहर मिलाकर पत्नी और 2 बच्चों को खिलाया, तीनों की मौत

सार

दहेज को लेकर पति-पत्नी को बीच विवाद हुआ। पति ने खाने में जहर मिलाकर पत्नी और दोनों बच्चों को खिला दिया और घर छोड़ कर फरार हो गया। इधर खाना खाने के बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला के बाद दोनों बच्चों की भी मौत हो गई।

नालंदा : बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले में एक सनकी पति ने दहेज की खातिर अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ाई चकिया पर गांव का है। बताया जा रहा है कि गुड्डू पासवान नाम के शख्स ने दहेज को लेकर अपनी पत्नी ज्ञानती देवी, तीन साल के बेटे साहिल कुमार, एक साल की बेटी स्नेहा कुमारी को जहर खिलाकर मार डाला। तीनों की मौत के बाद आरोपी वहां से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
ज्ञानती देवी के भाई ने बताया कि 2015 में दोनों की शादी हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही दहेज के लिए पति उसे प्रताड़ित किया करता था। कुछ दिनों पहले भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पंचायत के बाद मारपीट नहीं करने के शर्त पर उसे ससुराल जाने दिया गया था। गुरुवार को वह एकबार फिर पत्नी से अपने मायके से पैसे मांगने के लिए कहने लगा। पत्नी ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई।

खाने में मिलाकर जहर दिया
झगड़े के बाद पति ने खाने में जहर मिलाकर पत्नी और दोनों बच्चों को खिला दिया और घर छोड़ कर फरार हो गया। इधर खाना खाने के बाद जब सभी सोने चली गए तब तीनों की तबीयत खराब हो गई। उधर पति ने भी फोन कर जहर देने की बात बताई। इसके बाद आनन-फानन में मायके वाले गांव पहुंचे और इलाज के लिए तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला के बाद दोनों बच्चों की भी मौत हो गई।

8 लोगों पर मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने मौके से सास कौशल्या देवी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। इस पूछताछ में दहेज की बात सामने आई। फिलहाल घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज को लेकर हत्या करने की मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें-बिहार में भतीजी ने चाची-भाई को जिंदा जलाया, प्रॉपर्टी में मांग रही थी हिस्सा, मांस की बदबू से पहुंचे ग्रामीण

इसे भी पढ़ें-बिहार में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े सीने में मारी 3 गोलियां..CCTV में कैद पूरा क्राइम

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी