गजब मामला: पिता ने अपहरण की FIR दर्ज कराई, लेकिन बेटी ने डाला 'GOT MARRIED स्टेटस और सुनाई अलग ही कहानी

Published : Jan 30, 2022, 01:08 PM ISTUpdated : Jan 30, 2022, 01:09 PM IST
गजब मामला: पिता ने अपहरण की FIR दर्ज कराई, लेकिन बेटी ने डाला 'GOT MARRIED स्टेटस और सुनाई अलग ही कहानी

सार

यह मामला बिहार के हाजीपुर जिले के गोरौल थाने का है। जहां एक लड़की के पिता ने पुलिस के पास जाकर उसके किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी। लेकिन अब उल्टा बेटी ने पिता को अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई है। साथ ही सोशल मीडिया पर अपना 'GOT MARRIED स्टेटस डाला है।

हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर जिले में पुलिस के सामने एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। तो वहीं उसी लड़की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उसने खुद की किडनैपिंग की बात झूठी बताई है और कहा कि मैंने अपनी पसंद से शादी कर ली है। लेकिन मुझे मेरे घरवालों से ही जान को खतरा है, इसलिए पुलिस से विनती है कि हमारी रक्षा करे।

बेटी ने कहा-पिता से मेरी जान को खतरा
दरअसल, यह मामला हाजीपुर जिले के गोरौल थाने का है। जहां मलिकापुर की रहने वाली लड़की के पिता ने पुलिस के पास  किडनेपिंग की FIR दर्ज कराई थी। लेकिन अब उल्टा बेटी ने पिता को अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस के पास मदद की गुहार लगाई है। अब देखना होगा है कि पुलिस लड़की की वीडियो में बयां करने वाली कहानी का सच कब तक बाहर ला सकती है।
 
लड़की ने अपने स्टेटस पर लिखा GOT MARRIED
बता दें कि लड़की ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक लड़के के साथ नजर आ रही है। साथ लड़की ने अपने सोशल अकाउंट पर  GOT MARRIED... का STATUS डाला है। इस वीडियो में वब बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से लड़के से शादी की है और वो खुश है। इतना ही नहीं उसने अपने आप को बालिग भी बताया है। लेकिन मेरी पसंद से घरवाले खुश नहीं है, वह मेरी शादी कहीं और जबरदस्ती करना चाहते हैं। इतना ही नहीं वो लगातार मुझे परेशान करने में लगे हैं। इसलिए मेरी पुलिस से विनती है कि मदद कीजिए।

यह भी पढ़ें-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा: एक परिवार के 5 लोगों की मौत, देखने वाले भी कांप गए

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी