पति से अनबन के बाद बच्चे संग मायके में रहती थी पत्नी, बम धमाके में मां-बेटे की मौत, पति पर आरोप

Published : May 30, 2020, 02:55 PM ISTUpdated : May 30, 2020, 08:12 PM IST
पति से अनबन के बाद बच्चे संग मायके में रहती थी पत्नी, बम धमाके में मां-बेटे की मौत, पति पर आरोप

सार

मामला बिहार के मुंगेर जिले का है। जहां के बरियारपुर में बीती रात एक घर में हुए तेज बम धमाके में एक महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।   

मुंगेर। बीती रात जिले के बरियारपुर में एक घर में तेज बम धमाका हुआ, जिसमें एक महिला और एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। धमाके का असर आस-पास के घरों पर भी पड़ा है। आस-पास के कई दुकान और घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को काफी देर तक के लिए एनएच 80 को जाम कर मुआवजे की मांग पर हंगामा किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और वरीय अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया। मिली जानकारी के अनुसार विस्फोट बरियारपुर निवासी दशरथ साह के घर में हुई। धमाके की चपेट में आने से उनकी बेटी रोमा कुमारी और नवजात नाती की मौत हो गई। 

देर रात करीब दो बजे हुआ विस्फोट, कई घर क्षतिग्रस्त
घटना के संबंध में दशरथ ने बताया कि वो अपने घर पर सोया हुआ था। रात करीब दो बजे अचानक बड़ी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। नीचे आकर देखा तो बेटी और नाती का शव पड़ा हुआ था। धमका किस कारण हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका रोमा ने बीते साल अपने पड़ोसी अमित नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के समय भी काफी हंगामा हुआ था। बताया जाता है कि शादी पूर्व अमित और रोमा के अवैध संबंध थे।

पड़ोसी युवक के साथ रोमा का हुआ था लव मैरिज
शादी के बाद कुछ दिनों तक रोमा अपने ससुराल में रही। लेकिन कुछ दिनों पहले रोमा अपने पति और ससुराल वालों से झगड़ा कर मायके आ गई थी। जिसके बाद से वो अपने पिता के घर में रह रही थी। स्थानीय लोगों का मानना है कि मृतका के पति अमित ने ही बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचे एसडीओ खगेशचंद्र झा और एसपी सदर ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्काव्ड की टीम को बुलाकर मामले की जांच जारी है। जो भी दोषी है उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...

कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो

अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा

समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने

जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी

कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA