बिहार पंचायत चुनाव ने चौंकाया: प्रत्याशी 18 दिन पहले मर गया, फिर भी उसके नाम पर मतदान और विजयी भी घोषित

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) चल रहे हैं। अब तक 8 चरण की वोटिंग और उसके परिणाम आ चुके हैं। इस दौरान जमुई (Jamui) जिले से आए अजीब मामले ने सबको चौंका कर रख दिया है। यहां एक प्रत्याशी की 18 दिन पहले मौत हो गई थी। फिर भी उसके नाम पर मतदान हुआ और अब नतीजे आए तो वह विजयी घोषित कर दिया गया। मामला तब खुला, जब विजयी प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुंचा। प्रशासन को पता चला कि विजयी उम्मीदवार की मौत वोटिंग से पहले हो गई थी। 

पटना। बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) में अजीब खेल ने सबको चौंका दिया है। यहां पंचायत चुनाव में पंच पद के प्रत्याशी की मौत हो जाने के बावजूद उसके नाम पर मतदान हो गया और वह विजयी भी घोषित हो गया। अब मामला सामने आने के बाद उपचुनाव की बात कही जा रही है। प्रशासन के सामने ये बड़ी चूक तब सामने आई, जब विजयी प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुंचा। मामला जमुई (Jamui) जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हड़खार पंचायत का है। मामले में प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 

बीते 24 नवंबर को बिहार में पंचायत चुनाव के 8वें चरण के लिए मतदान हुआ था। इसमें 26 नवंबर को मतगणना हुई। हड़खार गांव के वार्ड नंबर 2 से सोहन मुर्मू (Sohan Murmu) ने भी पर्चा दाखिल किया था। बताया जाता है कि सोहन की वोटिंग से पहले 6 नवंबर को मृत्यु हो गई थी। लेकिन किसी ने इसे लेकर अधिकारियों को जानकारी नहीं दी। चुनाव के लिए बैलट पेपर पर सोहन का चुनाव चिह्न भी छपा और वोटिंग हुई। गांव के लोग ये जानते थे कि सोहन की मृत्यु हो गई है, फिर भी लोगों ने सहानुभूति में जमकर वोटिंग कर दी। नतीजा ये हुआ कि चुनाव में सोहन मौत के बावजूद सहानुभूति की लहर पर सवार होकर प्रतिद्वंदी को बड़े अंतर से शिकस्त देने में सफल रहे। इस चुनाव में सोहन मुर्मू को 148 वोट मिले, जबकि उसके विरोधी मूरा हेम्ब्रम को 126 वोट मिले।

Latest Videos

अब पंच पद का उपचुनाव कराया जाएगा
इधर, बड़ी जीत के बाद भी जब सोहन अपना प्रमाण पत्र लेने नहीं पहुंचे तो प्रशासन ने जानकारी की। बाद में अधिकारियों ने इसकी जांच की। अब अधिकारियों ने भी सोहन के निर्वाचित होने की पुष्टि कर दी। हालांकि प्रशासन अब इस मामले में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में खैरा ब्लॉक के बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जानकारी मिली है कि 6 नवंबर को ही सोहन की मौत हो गई थी। प्रत्याशी के मौत की सूचना किसी ने आधिकारिक तौर पर नहीं दी थी। इसी वजह से नाम नहीं हटाया गया। सामान्यत: ऐसी गलती नहीं होती है। अगर ऐसी गलती हुई है तो इसे सुधारा जाएगा और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार उसका निर्वाचन रद्द किया जाएगा। अब यहां उपचुनाव कराया जाएगा। गौरतलब है कि ये गांव झारखंड के साथ लगती सीमा पर स्थित है।

गांव वाले बोले- हमने तो सूचना दे दी थी...
ग्रामीणों ने बताया कि पंच उम्मीदवार सोहन मुर्मू काफी समय से बीमार थे। लेकिन, उन्होंने वार्ड संख्या 2 से पंच के लिए नामांकन किया था। मतदान से पहले ही 6 नवंबर को उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई थी। इसके बावजूद 24 नवंबर को हुए मतदान में बैलेट पेपर में उसका नाम और चुनाव चिह्न था। इसी वजह से लोगों ने सहानुभूति के कारण उसे वोट दे दिया।

Bihar: लड़की के घरवालों ने प्रेमी की हत्या की और शव पेड़ से लटकाया, बहाने से घर से बुलाकर बाहर गांव ले गए थे

Lalu Yadav की अचानक तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में कराया गया भर्ती..दो दिन पहले दिखा था गजब अंदाज

बिहार पुलिस 'न पियंगे न बिकने देंगे', CM Nitish ने यूं दिलाई शराबबंदी की शपथ..कहा-जो गड़बड़ करेगा देखे लेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी