बिहार में भतीजी ने चाची-भाई को जिंदा जलाया, प्रॉपर्टी में मांग रही थी हिस्सा, मांस की बदबू से पहुंचे ग्रामीण

संपत्ति की खातिर एक युवती ने अपनी चचेरी चाची और उसके बेटे को जिंदा जला दिया। गुरुवार सुबह उसने घर में ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया। मां बेटा दोनों इधर-उधर भागकर जान बचाने की कोशिश करते रहे। चीखते चिल्लाते रहे लेकिन बेरहम भतीजी ने दरवाजा नहीं खोला। 

पटना : बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (patna) में प्रॉपर्टी की लालच में एक युवती ने अपनी चाची और 12 साल के भाई को जिंदा जला दिया। मामला नौबतपुर थाना के करणपुरा गांव का है। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी लगते ही गांव वाले आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी युवती को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लड़की को लोगों से छुड़ाया और गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक करणपुरा गांव में संपत्ति की खातिर एक युवती ने अपनी चचेरी चाची और उसके बेटे को जिंदा जला दिया। गुरुवार सुबह उसने घर में ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया। मां बेटा दोनों इधर-उधर भागकर जान बचाने की कोशिश करते रहे। चीखते चिल्लाते रहे लेकिन बेरहम भतीजी ने दरवाजा नहीं खोला। थोड़ी देर बाद आग में जलकर 70 वर्षीय चाची शांति देवी और उनके 12 साल के बेटे की मौत हो गई।

Latest Videos

मांस जलने की बदबू से पहुंचे ग्रामीण
आग की लपट और मांस जलने की बदबू लगने के बाद गांव के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने आरोपी की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच सूचना नौबतपुर थाने को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भतीजी माधुरी देवी को लोगों के बीच से निकालकर अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने महिला शांति देवी और उसके बेटे अविनाश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

4 करोड़ के लिए कत्ल
घटना के बारे में गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले शांति देवी के परिवार वालों ने 4 करोड़ रुपए की जमीन बेची थी। जमीन से मिले पैसे में हिस्सा लेने के लिए माधुरी चाची के यहां पहुंच गई और उनसे झगड़ा करने लगी। जमीन के पैसों में जब शांति देवी ने हिस्सा देने से मना कर दिया तो भतीजी माधुरी ने मां बेटे को घर में बंद कर आग लगा दी। वहीं घटना के बाद गांव वाले सकते में हैं।

इसे भी पढ़ें-बिहार में नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े सीने में मारी 3 गोलियां..CCTV में कैद पूरा क्राइम

इसे भी पढ़ें-बिहार से सामने आई शर्मनाक तस्वीर: चुनाव हारने पर मुखिया प्रत्याशी ने वोटर को पीटा, उठक-बैठक लगवाई..थूक चटवाया

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News