Bihar Band को लेकर Khan Sir की छात्रों से अपील - किसी भी प्रोटेस्ट में हिस्सा न लें, सुनिए क्या कहा

सार

खान सर ने कहा कि छात्रों की सारी मांगों को रखा गया है। आपकी सारी दुविधाओं को क्लियर करते हैं। 28 जनवरी को आप किसी भी हाल में किसी भी तरह के प्रोटेस्ट में हिस्सा ना लें। ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा। 

पटना : बिहार (Bihar) में RRB-NTPC परीक्षा में धांधली के आरोप में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को आरजेडी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। इसी बीच अपने पढ़ाने के बेबाक अंदाज से पहचान बनाने वाले खान सर (Khan Sir) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे किसी तरह के प्रोटेस्ट में हिस्सा न लें क्योंकि रेलवे ने छात्रों की मांगों पर सहमति दे दी है।

खान सर की अपील
खान सर ने कहा कि छात्रों की सारी मांगों को रखा गया है। आपकी सारी दुविधाओं को क्लियर करते हैं। 28 जनवरी को आप किसी भी हाल में किसी भी तरह के प्रोटेस्ट में हिस्सा ना लें। ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा। हम आपकी सारी समस्याओं को सिलसिलेवार तरीके से एक-एक कर बताते हैं। अभी वीडियो आया है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) का। उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं।

Latest Videos

ये भी कहा
खान सर ने बताया, कि रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे। नंबर रिपीट नहीं होंगे। 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा। NTPC वालों की समस्या खत्म हो गई। ग्रुप डी वालों के CBDT-2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई।

ये गलती RRB की - खान सर
खान सर ने आगे कहा कि गलती रेलमंत्री या प्रधानमंत्री की तरफ से नहीं थी। ये गलती RRB की थी। RRB भी कुछ चीजों से जूझ रही थी। उसे इतने बड़ा एग्जाम कराने के लिए कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी। कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए ऐसा हो रहा है। ये सब गलत है। ये किसी छात्र या टीचर का बयान नहीं है। ये राजनीतिक बयान है। रेलवे को इसलिए छात्रों की बात माननी होगी, क्योंकि यह संशोधन हुआ है और जो कमेटी बनाई गई है। यह RRB का फैसला नहीं है। इसमें रेल मंत्रालय और पीएमओ शामिल है। ऐसे में छात्र कोई 28 जनवरी को प्रदर्शन में शामिल नहीं हो, जब छात्र प्रोटेस्ट करेगा, तो उसकी आड़ में अन्य लोग हिंसा और आगजनी करेंगे, जैसे आरा में ट्रेन जलाई गई।

 

खान सर के अलावा अन्य कोचिंग संचालकों पर FIR
दरअसल, एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे विरोध-प्रदर्शन मामले पर कोचिंग संचालक खान सर के खिलाफ पटना के पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज हुआ है। खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर आरोप है कि इन्हीं ने छात्रों को जमा किया था, साथ ही इनके कहने पर ही छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया था।

कौन है खान सर?
बता दें कि वैसे तो खान सर के बारे में अभी तक मीडिया और सोशल साइट पर ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन उनके बारे में इतना पता है कि यह खान सर एक टीचर है, जो कि छात्रों को  जनरल स्टडीज की कोचिंग देता है। उसने प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अपना एक  यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ है। जिस पर उसका पता पटना का डला हुआ है,स साथ इस चैनल में भी उसका नाम खान सर ही लिखा है।

इसे भी पढ़ें-RRB NTPC भर्ती विवाद : सुबह-सुबह सड़कों पर उतरे छात्र, कहीं टायर जलाए तो कहीं जाम, थम गए गाड़ियों के पहिए

इसे भी पढ़ें-बिहार में कौन है Khan Sir? जिस पर RRB-NTPC विवाद में दर्ज FIR, छात्रों को भड़काने का बताया जा रहा मास्टरमाइंड

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack : अटारी बॉर्डर बंद होने से पहले पाकिस्तानियों का लगा हुजूम, निकाली भड़ास
UP Board 12th Result 2025 : सेकेंड स्टेट टॉपर Anushka Singh ने बताई सफलता की कहानी, IAS बनना है सपना