सन ऑफ मल्लाह का खुला चैलेंज : मुकेश सहनी बोले-बीजेपी ने घर तोड़ा, विधायकों को खरीदा, हिम्मत है तो डिबेट करें

मुकेश सहनी की पार्टी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें भी मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। इस सियासी घटनाक्रम के बाद से ही वे बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं। एक बार फिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है।

पटना : बिहार में एक तरफ विधान परिषद की 24 सीटों पर मतगणना (Bihar MLC Election Results 2022) चल रही है तो दूसरी तरफ जीत के दावे के साथ चुनौती दी जा रही है। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीजेपी (BJP) पर हमलावर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने अब खुले मंच पर चर्चा की चुनौती दी है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सभी लोग एकजुट होकर उनकी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। भाजपा ने जो किया उसका जवाब जनता जरुर देगी। भाजपा के नेताओं को हिम्मत है तो वे खुले मंच पर आए और मुझसे डिबेट करें।

इसे भी पढ़ें-बिहार की पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बने मुकेश सहनी आखिर कैसे खा गए गच्चा, जानिए अर्श से फर्श तक पहुंचने की कहानी

गुमराह कर रही बीजेपी  

सन ऑफ मल्हाल ने कहा कि बीजेपी वालों  को हमसे खुले मंच पर डिबेट करनी चाहिए। आखिर जनता को भी तो पता चले कि वे किस तरह से गुमराह करते हैं। सहनी ने कहा कि उनके लोग जो कर रहे हैं, वह सरासर गलत है। ये सब जनता  के सामने भी आना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे मंत्री थे तब मछुआरे के लिए बहुत कुछ किया। मछली बाजार के लिए उन्होंने एक हजार करोड़ स्वीकृत किए थे और जमीन भी दी थी लेकिन इन लोगों ने काम रोकवा दिया। ये सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं क्योंकि इनके पास मुद्दे तो होते नहीं है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी बिहार मंत्रिमंडल से बर्खास्त! बीजेपी की सिफारिश के बाद CM नीतिश कुमार ने की कार्रवाई

घर तोड़, विधायक तोड़े

चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बहाने भी उन्होंने बीजेपी को घेरा और आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने शुरू से ही घर तोड़ने का काम किया है। पहले पासवान के घर में भाई-भाई को लड़ाया फिर उनका ही घर तुड़वा दिया। इसके बाद पार्टी को भी नहीं छोड़ा। हमारे साथ भी इन्होंने ऐसा ही किया। हमारी पार्टी के तीन विधायकों को खरीद लिया। पहले हमें भगवान राम की नैया पार कराने वाले केवट का वंशज कहते थे लेकिन अब हम उनके लिए रावण हो गए। निषाद समाज सब देख रहा है और समय आने पर सबका जवाब देगा।

इसे भी पढ़ें-बिहार का बंगला नंबर - 6 : इस आवास में जो भी मंत्री रहा पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल, क्या अब मुकेश सहनी की बारी

इसे भी पढ़ें-CM हाउस में लिखी गई थी ऑपरेशन VIP की स्क्रिप्ट, नीतीश कुमार के साथ भाजपा ने ऐसा दांव खेला,चित हो गए मुकेश सहनी

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?