आज एक नया इतिहास रचेगा बिहार, गिनिज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी ये खास उपलब्धि

Published : Jan 18, 2020, 10:16 PM ISTUpdated : Jan 19, 2020, 10:25 AM IST
आज एक नया इतिहास रचेगा बिहार, गिनिज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगी ये खास उपलब्धि

सार

गिनिज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना एक वैश्विक उपलब्धि होती है। दुनिया भर के लोग इस बुक में अपना अथवा अपने प्रदेश का नाम दर्ज कराने की कोशिश करते है। लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिलती। लेकिन आज बिहार का नाम फिर से गिनिज बुक ऑफ द रिकॉर्ड में दर्ज होगा।   

पटना। 19 जनवरी 2020, ये वो तारीख है, जिसका जिक्र भविष्य में लंबे समय तक होता रहेगा। इस दिन बिहार अपने नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान रचने जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आज पूरे बिहार में मानव शृंखला बनाई जाएगी। बिहार के 38 जिलों के लोग आप में हाथ जोड़ कर एक साथ खड़े होंगे। कुल 16351 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाई जाएगी। जो दुनिया में अब तक बनाई गई सबसे लंबी ह्यूमन चेन होगी। बता दें कि इससे पहले 2017 में नशामुक्ति और 2018 में बाल विवाह के खिलाफ और दहेज उन्मूलन पक्ष में बिहार में मानव शृंखला बनाई गई थी। 

4.27 करोड़ एक साथ होंगे खड़े
आज बनाई जाने वाली मानव शृंखला के लिए बिहार सरकार ने खास तैयारी की है। मानव शृंखला की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 15 हेलीकॉप्टर की सेवा ली जाएगी। इन सभी हेलीकॉप्टर  पर दक्ष फोटोग्राफरों की टीम होगी जो ऊपर से मानव शृंखला की तस्वीरें और वीडियो बनाएंगे। इस मानव शृंखला में 4.27 करोड़ के लोगों  के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सभी जिलों में इसके लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। कला जत्था की टीम के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया था। आज 11.30 से 12 बजे के बीच ये मानव शृंखला बनाई जाएगी। 
 
सीएम, मंत्री, विधायक सभी सरकारी कर्मी होंगे शामिल
एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ने वाले स्थानों पर दोनों जिलों के अधिकारियों के नेतृत्व में मानव शृंखला बनेगी। 16351 किलोमीटर लंबी बनने वाली इस शृंखळा में 5052 किलोमीटर मुख्य मार्ग और 11299 किलोमीटर उपमार्ग होगी। इस मानव शृंखला में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ मंत्री, विधायक, सांसद सहित सभी अधिकारी शामिल होंगे। पांचवीं से ऊपर के स्कूली छात्र, सभी स्कूली शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, बिहार सरकार के सभी विभागों के कर्मी इस मानव शृंखला में शामिल होंगे। 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर