बिहार में सरकारी अफसर निकला धनकुबेर, मिली करोड़ों की संपत्ति..नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ गई मशीन

बिहार के हाजीपुर जिले के  श्रम सूचना अधिकारी दीपक कुमार के कई ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने शनिवार को छापेमारे की कार्रवाई की। जिसमें पटना वाले आवास से कर्मचारी के घर से आय से अधिक अवैध संपत्ति बरामद हुई है। 

हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर जिले के  श्रम सूचना अधिकारी दीपक कुमार के कई ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने शनिवार को छापेमारे की कार्रवाई की। जिसमें पटना वाले आवास से कर्मचारी के घर से आय से अधिक अवैध संपत्ति बरामद हुई है। इस रेड के दौरान अब तक करीब दो करोड़ रुपए नगद मिले हैं। वहीं सोने-चांदी के गहने और कई जरूरी दस्तावेज मिले हैं। वहीं अभी छापामारे की कार्रवाई जारी है।  

करोड़ों रुपए और मिले गहने के साथ कई चीजें...
इस पूरे मामले की जांच कर रहे निगरानी विभाग के सुरेंद्र कुमार ने कहा कि दीपक कुमार के घर की तलाशी के दौरान हमारी टीम को रेड करते वक्त करीब 2.25 करोड़ रुपए नकद, आभूषण, पासबुक और कई अन्य चीजें बरामद की हैं। इसके बाद कर्मचारी के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है।

Latest Videos

नोट गिनते-गिनते थके तो बुलाई पैसे गिनने की मशीन
कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की जा रही है। मोतिहारी और हाजीपुर के साथ पटना के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा है। काली कमाई करके धनकुबेर बने कर्मचारी के घर से इतने रुपए नगद मिले की निगरानी ब्यूरो ने बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई है। क्योंकि नोट इतने ज्यादा थे कि छापे मारने वाली टीम नोट गिनते-गिनते थक गई। इसके बाद मशीन बुलाई गई है, क्योंकि अंदेशा है कि आरोपी के घर से अभी और भी नगदी मिल सकती है।

ऐसे की काली कमाई..20 बैंकों में जमा ये पैसा
बताया जाता है कि ये अधिकारी हाजीपुर से पहले कैमूर में नौकरी करते थे। वहां इन्हें मजिस्ट्रेट बनाकर चेकपोस्ट पर ड्यूटी दी गई थी। वहीं पर इन्होंने अवैध आय से अधिक अवैध संपत्ति बनाई। अपने पद रहते हुए उसका गलत इस्तेमाल किया और करोड़ों की काली कमाई कर डाली। डीएसपी एसके मउआर के नेतृत्‍व में यह छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 15 से 20 पासबुक मिले हैं। नकद इतना ज्‍यादा मिलने से निगरानी के अधिकारी भी हैरान हैं।

शिखर जमीन पर..महाराजा ने जब लगाया झाड़ू, देखिए सिंधिया ने पहली बार पब्लिक प्लेस में इस तरह की सफाई..

PM Modi Bhopal Visit: मोदी के स्वागत में सिंधिया ने बजाई ढोलक, मंत्री-विधायकों का भी दिखा गजब अंदाज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts