महिलाओं पर कमेंट पर दूल्हे के पिता ने की आपत्ति, दुल्हन पक्ष ने कर दी पिटाई, दूल्हा-पिता-भाई पहुंचे अस्पताल

Published : Apr 28, 2022, 11:37 PM ISTUpdated : Apr 29, 2022, 02:19 AM IST
महिलाओं पर कमेंट पर दूल्हे के पिता ने की आपत्ति, दुल्हन पक्ष ने कर दी पिटाई, दूल्हा-पिता-भाई पहुंचे अस्पताल

सार

बिहार के भोजपुर जिले के एक गांव में बुधवार की रात दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा की गई मारपीट में एक दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए।

पटना। बिहार (Bihar) के एक गांव में पहुंचे बारात में इस कदर हंगामा हुआ कि मारपीट में दूल्हा, उसके पिता और भाई सहित दर्जनों बारातियों की पिटाई एक पक्ष ने कर दी। गंभीर हालत में दूल्हे, उसके भाई और पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो अन्य गंभीर लोगों का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस मारपीट के बाद शादी कैंसिल कर दी गई है। 

बुधवार को बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur district) के एक गांव में बारात गई थी। शादी में सारी रस्में पारंपरिक तरीके से निभाई जा रही थी। इसी बीच एक रस्म के दौरान दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। दूल्हे के पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी ने आपत्ति जताई।

दूल्हे के पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी के अनुसार जब उन्होंने आपत्ति की तो दूसरे पक्ष के कुछ लोग नाराज हो गए। कहासुनी करते हुए उनसे धक्का-मुक्की करने लगे। प्रतिरोध करने पर वे लोग बारातियों को मारने-पीटने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्ष से मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में दूल्हा पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हुए। घायलों में दूल्हा, दूल्हे के पिता और उसका भाई भी शामिल है। 

शादी की बजाय दूल्हे को लेकर पहुंचे अस्पताल

मारपीट के बाद दूल्हा और कई लोग घायल हो गए तो शादी की रस्मों को पूरा करने की बजाय उसे अस्पताल पहुंचाने में लोग लग गए। दूल्हे सुजीत कुमार, उनके पिता तारकेश्वर नाथ गोस्वामी और भाई सुमित कुमार के अलावा पटना के राजा कुमार को इलाज के लिए आरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो अन्य घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। परिवार के अनुसार सबका इलाज चल रहा है। शादी कैंसिल कर दी गई है।

जगदीशपुर थाने के थाना प्रभारी आर सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह करीब एक बजे मिली। उन्होंने कहा कि कोई केस नहीं दर्ज हुआ है। किसी तरफ से तहरीर भी नहीं मिली है। दोनों पक्ष समझौता के लिए बातचीत कर रहे हैं। दोनों पक्ष के लोग चाहते हैं कि समझौता हो जाए ताकि शादी संपन्न कराई जा सके। 

यह भी पढ़ें:

रूस के विदेश मंत्री ने दी चेतावनी-World War III का असली खतरा मंडरा रहा, यूक्रेन के साथ शांति वार्ता रहेगा जारी

ट्विटर खरीदने से एलन मस्क के फाइनेंस पर क्या प्रभाव पड़ेगा? कितना बदलेगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर...

एलन मस्क की संपत्ति के बारे में जानते हैं आप, अफ्रीका से अमेरिका आया किशोर कैसे बन गया दुनिया का सबसे अमीर

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान