
पटना। नहाये खाये के साथ चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शनिवार को खरना है। छठ पूजा को लेकर पूरे बिहार में उत्साह है। युवाओं की टोली जहां छठ घाटों की सफाई करने और सजाने में जुटी है। वहीं, महिलाएं घरों में खरना का प्रसाद बनाने की तैयारी कर रहीं हैं। गांव से लेकर शहर तक छठ गीत गुंज रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी छठ पूजा की रौनक दिख रही है।
अमेरिका में रहने वाली क्रिस्टीन ने छठ गीत गाया है। लोग सोशल मीडिया पर उनके गीत को काफी पसंद कर रहे हैं। पांच साल से वह लगातार छठ पूजा पर गीत गा रहीं हैं। गीत गाने से पहले उन्होंने सभी को छठ पूजा की बधाई दी। उन्होंने कहा, "छठ पूजा के सभे के बहुत-बहुत बधाई आ शुभकामना, जय छठी मइया"। इसके बाद उन्होंने गाया.. पटना के घाट पर हमहू अरघिया देबइ हे छठी मइया, हम न जबइ दोसर घाट, हे छठी मइया...
यह भी पढ़ें- माता सीता ने की थी पहली बार छठ पूजा, बिहार के इस जिले में आज भी मौजूद हैं पैरों के निशान
यह भी पढ़ें- बिहार में शुरू हो गया लोक आस्था का महापर्व नहाय-खाय छठ, 10 तस्वीरों में देखें कैसा है महिलाओं में उत्साह
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।