उम्मीद से कई गुना पहुंचे मजदूर, प्रशासन के हाथ-पांव फूले; कोरोना को लेकर धरे रह गए सारे दिशा निर्देश

जिला प्रशासन ने बरौनी प्लेटफार्म पर नाश्ते का पैकेट भी दिया जिसे लेकर लोग छीना झपटी करते दिखे। 

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2020 11:01 AM IST

बेगूसराय। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार रोज बढ़ रही है। इस बीच रेल के जरिए दूसरे राज्यों से मजदूरों के आने का सिलसिला भी शुरू है। बेगूसराय में लौटे मजदूरों की तस्वीरें अनहोनी की तरफ इशारा कर रही हैं। दरअसल, बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर कोरोना को लेकर हेल्थ गाइड लाइंस धरे के धरे रह गए। 

सोशल डिस्टेन्स की उड़ी धज्जियां 
सोशल डिस्टेन्स का कोई मतलब नहीं था और लोग एक-दूसरे को छू रहे थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने बरौनी प्लेटफार्म पर नाश्ते का पैकेट भी दिया जिसे लेकर लोग छीना झपटी करते दिखे। मंगलवार को कैमूर से कटिहार तक चलने वाली श्रमिक स्पेशल बरौनी ट्रेन पहुंची थी। ट्रेन के आते ही अचानक मजदूरों का रेला उमड़ पड़ा। मौके पर मौजूद प्रशासन भीड़ से अलग होकर तमाशा देखता रहा। 

Latest Videos

बिना जांच के निकले मजदूर 
स्थानीय प्रशासन को 400 यात्रियों के आने की सूचना थी। मगर ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर 1000 से भी ज्यादा यात्री उतरे। जांच के लिए सिर्फ चार टीमें थी। हंगामे की स्थिति बन गई। कई मजदूर बिना जांच के ही रेलवे प्लेटफार्म से बाहर निकल गए। 

कोरोना को लेकर अगर इस तरह की लापरवाही रही तो इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh