DSP के सुरक्षा गार्ड ने एके-47 से खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Published : Feb 02, 2020, 08:05 PM IST
DSP के सुरक्षा गार्ड ने एके-47 से खुद को मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि कांस्टेबल जिले के बैरिया पुलिस लाइन स्थित डीएसपी पूर्वी के आवास पर तैनात था। जहां उसने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली।

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने कथित रूप से अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि कांस्टेबल जिले के बैरिया पुलिस लाइन स्थित डीएसपी पूर्वी के आवास पर तैनात था। जहां उसने अपने कमरे में खुद को गोली मार ली।

आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल का नाम पवन कुमार सिंह है 

 जयंतकांत ने बताया कि आत्महत्या करने वाले कांस्टेबल का नाम पवन कुमार सिंह है जो कि अरवल जिले के निवासी थे। 

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।यह पूछे जाने पर कि क्या कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी है, जयंतकांत ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी आएगा बताया जाएगा।

कांस्टेबल पवन ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) अमितेश कुमार के आवास पर तैनात थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bihar Hijab Row: वो नौकरी ठुकराए या भाड़ में जाए, नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया
कौन हैं नुसरत परवीन, आयुष डॉक्टर जिसका सीएम नीतीश ने खींचा हिजाब?