
खगड़िया (बिहार). कभी-कभी माता-पिता की प्यार से कही छोटी सी बात इतनी बुरी लग जाती है कि बच्चे जिंदगी छोड़ने का फैसला तक ले लेते हैं। ऐसी ही एक दिल को झकझोर देने वाली घटना बिहार के खगड़िया जिले से सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से प्यार भरी अपील करते हुए कहा- बेटा आज तुम स्कूल मत जाना, नहीं तो घर सूना हो जाएगा। लेकिन लड़की को यह बात इतनी चुभ गई कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मां कह गई थी इसलिए जा रही थी स्कूल
दरअसल, यह मार्मिक घटना खगड़िया जिले के सिराजपुर गांव की है। जहां बुधवार दोपहर को स्कूल टीचर सुमन चौधरी की 12 साल की बेटी राधा रानी ने फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। बता दें कि सुमन चौधरी की पत्नी भागलपुर खरीदारी करने जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी राधा रानी से कहा कि 'तुम स्कूल चली जाना, मैं भागलपुर बाजार करने जा रही हूं।
'तुम स्कूल मत जाना घर सूना हो जाएगा'
मां की बात सुनकर बेटी स्कूल जाने की तैयारी करने लगी। इसी बीच बच्ची के पिता आए और कहा राधा रानी आज तुम स्कूल मत जाना नहीं तो घर सूना हो जाएगा। पिता की यही बात बेटी को नागवार गुजर गई। जैसे ही पिता स्कूल गए तो बेटी अपने कमरे में जाकर चुनरी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गई।
बेटी को देख पिता के उड़ गए होश
बता दें कि सुमन चौधरी के पड़ोसी किसी काम से इस दौरान उनके घर पहुंचे तो बेटी को फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने यह जानकरी पिता को दी तो वह भागे-भागे स्कूल से घर आए। फिर पड़ोसियों की मदद से बच्ची को फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
पड़ोसी इस बात पर भी कर रहे चर्चा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बच्ची की मौत के स्पष्ट कारण का पता लग पाएगा। क्योंकि यह आत्महत्या की जगह हत्या भी हो सकती है। वहीं पड़ोसी भी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कौन बेटी इतनी सी बात फांसी लगा सकती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।