
वैशाली ( Bihar) । एक कलयुगी पिता ने आज अपने ही तीन माह के बेटे को जहर खिलाकर घर से भाग गया। वहीं, बच्चे की मां को जहर की गंध लगी तो तत्काल बच्चे को सीने से चिपकाकर देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई । यह घटना देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर किचनी की बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
राजेश राय से रिंकू कुमारी की शादी मार्च 2019 में हुई थी। रिंकू ने बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम प्रिंस रखा गया। पारिवारिक कलह के चलते आज पिता ने ही प्रिंस की जान ले ली। बताया जा रहा है वह प्रिंस को जहर दे खिलाकर घर से भाग निकला। इधर बेटे के मुंह से जहर की गंध आने पर मां उसे सीने से लगाकर सीधे पीएचसी देसरी पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन, रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही छापेमारी
रिंकू अपने बेटे प्रिंस के शव को घर लाई। जहां स्वजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले ली। वहीं, पत्नी की तहरीर पर उसके पति के ही खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।